कल जारी होगी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की आधिकारिक लिस्ट, पांच प्रत्याशियों के नाम की हुई घोषणा
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने पांच प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. हालांकि, इन पांच नामों का औपचारिक एलान कल किया जाएगा. दरअसल, कल मकर सक्रांति है और इसीलिए पार्टी ने आज खरमास में लिस्ट जारी नहीं की है।
ये हैं पांचो प्रत्याशियों के नाम
गाजियाबाद की साहिबाबाद विधानसभा सीट से अमरपाल शर्मा को मिला पार्टी का टिकट
मीरापुर से चंदन गुर्जर को टिकट मिला
साहिबाबाद से अमर पाल शर्मा को टिकट
किठौर मेरठ से शाहिद मंजूर को टिकट
खतौली विधानसभा से रूपेश सैनी को टिकट
पंकज मलिक को मुजफ्फरनगर के चरथावल से समाजवादी पार्टी टिकट दे रही है इन सभी को सिंबल भी दे दिया गया है. हालांकि आधिकारिक घोषणा कल पार्टी करेगी. क्योंकि कल मकर सक्रांति है और इसीलिए पार्टी ने आज खरमास में लिस्ट जारी नहीं की है।
पार्टीकल लिस्ट करेगी जारी
जयंत चौधरी के साथ आज अखिलेश यादव की फोन पर बात हुई है. एक सीट पर पेंच फंसा था वह भी फाइनल हो गया है. अब कल सुबह लिस्ट जारी होगी। इसके अलावा पहले चरण में जिन जिन सीटों पर चुनाव होना, उनमें से कुछ लोगों को सिंबल भी सपा ने दे दिया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें