निस्वार्थ भाव से कंबल वितरण कर अशफाक हुसैन अंसारी ने लूटी गरीबों की दुआएं
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
निस्वार्थ भाव से कंबल वितरण कर अशफाक हुसैन अंसारी ने लूटी गरीबों की दुआएं
सियासी लाभ या अन्य किसी स्वार्थ से परे हटकर गरीबों की मदद करना अलग बात है भयापक ठंड से गरीब बेहाल है डालीगंज के रहने वाले अशफाक हुसैन अंसारी ने 50 गरीबो को कंबल बांटकर इंसानी फर्ज अदा किया उनके इस कार्य की क्षेत्र में काफी सराहना हो रही है उन्हें गरीबों की दुआएं मिल रही है
सर्द रातों में ठिठुरने को मजबूर
ठण्ड क्या होती है ये कोई उनसे पूछे जो सर्द रातों में खुले आसमां के नीचे किसी तरह अपने बदन को सिकोड़कर रात गुजारने को मजबूर होते हैं। ऐसी स्थिति में यदि ऐसे मजलूम लोगों को कोई भी ऊनी वस्त्र मिल जाए तो उनके मुंह से दुआओं की बारिश होना लाजिमी है। कुछ ऐसी पहल की डालीगंज के युवा अशफाक ने प्रमुख चौराहों व सार्वजनिक आशियानों पर जाकर ठिठुरते लोगों को कम्बल वितरण किया। अशफाक की इस पहल में समाजसेवी भी सम्मिलित थे।
प्राप्त विवरण के अनुसार मंगलवार को समीना शाह मैं कंबल वितरण का आयोजन किया इस अवसर पर अशफाक हुसैन अंसारी ने कहा प्रत्येक व्यक्ति को ऐसे कार्य करना चाहिए हम जब तक रहेंगे तब तक समाज की ऐसे ही सेवा करते रहेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |