सपा बसपा का भंग नहीं हो रहा मुस्लिम प्रेम, एक और कद्दावर मुस्लिम नेता ने थामा सपा का दामन तो दूसरे ने ज्वाइन की बसपा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
सपा बसपा का भंग नहीं हो रहा मुस्लिम प्रेम, एक और कद्दावर मुस्लिम नेता ने थामा सपा का दामन तो दूसरे ने ज्वाइन की बसपा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में राजनीतिक रसूख वाले काजी रशीद मसूद परिवार में सुरक्षित सियासी घरौंदे की तलाश चल रही है. जिसके चलते मसूद फैमिली में दो भाइयों की राहें जुदा हो गई हैं. सोमवार को पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव इमरान मसूद ने कांग्रेस छोड़ कर समाजवादी पर्टी में शामिल होने का ऐलान कर दिया वहीं उनके भाई दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके और नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन नोमान मसूद ने राष्ट्रीय लोकदल को छोड़कर बसपा में शामिल होने की घोषणा कर दी.दरअसल, विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ नेताओं की दलीय निष्ठाएं बदलने लगी हैं।
सहारनपुर के सियासी योद्धा पूर्व केंद्रीय मंत्री और नौ बार के सांसद काजी रशीद मसूद के भतीजे इमरान मसूद ने कांग्रेस को झटका देकर सपा में शामिल होने की कई दिन से चर्चा थी. सोमवार को खुद इमरान एसपी में जाने की घोषणा कर दी. इस बीच इमरान मसूद के ही जुड़वा भाई नोमान मसूद ने रालोद (राष्ट्रीय लोकदल) को छोड़कर बीएसपी के हाथी की सवारी करने का ऐलान कर दिया.नोमान मसूद अपने कार्यकर्ताओं के साथ बीएसपी के वेस्ट यूपी प्रभारी शमसुद्दीन राइन के आवास गाजियाबाद में पार्टी में शामिल हुए. नोमान कुछ दिन पहले ही कांग्रेस छोड़कर आरएलडी में शामिल हुए थे. नोमान मसूद दो बार गंगोह विधानसभा सीट से चुनाव लड़े, मगर हारे. अब उनकी गंगोह से बीएसपी से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |