Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

मुख्तार अंसारी, समेत 45 विधायकों पर चुनाव लड़ने पर लग सकती रोक, जानिए पूरा मामला

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Author Image
Written by

Advertisement Box

मुख्तार अंसारी, समेत 45 विधायकों पर चुनाव लड़ने पर लग सकती रोक, जानिए पूरा मामला

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चुनाव को होने में बस ही कुछ महीने ही बचे है। ऐसे में 45 विधायक ऐसे है जिनके चुनाव लड़ने पर रोक लगा सकती है। दरअसल, प्रदेश में मौजूदा 45 विधायक ऐसे है जिन पर कोर्ट ने आरोप तय कर दिए है।

चुनावी सीटों पर तय उममीदवारों के हिस्टरी को खंगालने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के मुताबिक इन विधायकों पर एमपी-एमएलए कोर्ट में आरोप तय हो गए हैं। ऐसे में उनके चुनाव लड़ने पर संशय बना हुआ है। दरअसल, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 8(1), (2) और (3) के तहत सूचीबद्ध अपराधों में कोर्ट द्वारा ये आरोप तय हुए हैं। ऐसे में इन मामलों में कम से कम छह महीने की सजा होने पर ये विधायक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे।

एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक जिनके ऊपर आरोप तय हुए हैं। इस लिस्ट में भाजपा विधायक रमाशंकर सिंह टॉप पर हैं तो वहीं बसपा विधायक और बाहुबली मुख्तार अंसारी दूसरे नंबर पर हैं, जिनके ऊपर 20 साल से अधिक समय से मामले लंबित हैं। इन पर अलग-अलग आरोप हैं।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के 32, सपा के पांच, बसपा व अपना दल के 3-3 और कांग्रेस व अन्य दल का एक-एक विधायक शामिल है. इतना ही नहीं, रिपोर्ट के मुताबिक, इन 45 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित रहने की औसत संख्या 13 वर्ष है। इनमें से 32 विधायकों के खिलाफ दस साल या उससे अधिक समय से कुल 63 आपराधिक मामले लंबित हैं। अब आखिरी फैसला चुनाव आयोग को लेना है कि चुनाव लड़ने की अनुमित देता है या नहीं।

आज का राशिफल

वोट करें

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दुनिया के सामने रोज बेनकाब हो रहे पाकिस्तान को दी गई एक अरब डॉलर की मदद पर क्या अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को फिर से विचार करना चाहिए?

Advertisement Box

और भी पढ़ें

WhatsApp