चूहों और चींटियों ने इस्तेमाल होने से पहले ही खा डाली 22 लाख रुपये की नई डिजिटल एक्सरे मशीन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
😊 Please Share This News 😊
|
मखदुमपुर से आरजेडी के विधायक सतीश कुमार के निरीक्षण में यह मामला सामने आया है. इस दौरान विधायक ने तंज कसते हुए कहा कि वह सरकार से चूहे और चीटी की गिरफ्तारी की मांग करेंगे।
दरअसल, वे बीते दिनों रेफरल अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि 22 लाख रुपये की डिजिटल एक्सरे मशीन, जिसे 15 अगस्त को चालू किया जाना था को अभी तक चालू नहीं किया गया है. पूछने पर पता चला कि उसे चूहे और चींटी मिलकर खा गए हैं. डॉक्टरों ने विधायक को बताया कि मशीन को चींटी और चूहे खा गए. हैदराबाद से दूसरी मशीन की मांग की गई है. मशीन आने के बाद रेफरल अस्पताल में एक्सरे की सुविधा मरीजों को मिल सकेगी।
इतना सुनना था कि विधायक सतीश दास भड़क गए और उन्होंने मशीन सप्लाई करने वाले कांट्रेक्टर से फोन पर बात की. कांट्रेक्टर ने विधायक को बताया कि मशीन खराब है, इसमें उनकी कोई गलती नहीं है, उन्होंने तो ठीक मशीन दी थी. गलती है चूहे और चींटियों की जिसने, पूरी एक्सरे मशीन खा ली. ऐसे में विधायक ने इस बाबत दोषियों पर कार्रवाई करने की स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से गुहार लगाई है. साथ ही कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।
इधर, जिले के सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार चौधरी ने इस संबंध में बताया कि यह पूरी तरह से ठेकेदार की लापरवाही है. उसने लॉकडाउन के समय मशीन को एक्स-रे रूम में दिया था और इसी बीच बरसात भी आ गई, जिससे मशीन में चींटी लग गई. पूरी जवाबदेही ठेकेदार की है और वही इसे ठीक करेगा. इसमें सरकार का कोई नुकसान नहीं है. बहरहाल, मशीन ठीक होगी या नई मशीन आएगी ये तो बाद की बात है. लेकिन इस घटना के स्वास्थ्य विभाग की कार्य प्रणाली का पर्दाफाश हो गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |