ओमिक्रोन के मरीजों में लक्षणों को लेकर ये एक बात है कॉमन, डॉक्टर ने बताईं अहम बातें
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
ओमिक्रोन के मरीजों में लक्षणों को लेकर ये एक बात है कॉमन, डॉक्टर ने बताईं अहम बातें

कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के भारत में अब तक 346 मामले सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र (88) और राजधानी दिल्ली (57) में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल (LNJP) के डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीजों को बहुत ज्यादा समय के लिए अस्पताल में रखने की जरूरत नहीं पड़ रही है. उन्होंने बताया कि LNJP में ओमिक्रॉन संक्रमित कुल 34 मरीजों को भर्ती किया गया था, जिनमें से 18 डिस्चार्ज हो चुके हैं.
LNJP अस्पताल के डायरेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि अब तक साउथ अफ्रीका या यूरोप से WHO का जो डेटा आया है, उसके मुताबिक ओमिक्रॉन के मरीज हल्के लक्षण वाले होते हैं. LNJP अस्पताल में अब तक भर्ती हुए मरीजों में से 18 मरीजों में बिल्कुल भी लक्षण नहीं थे, जबकि 2 मरीजों में लक्षण पाए गए हैं. इन 18 ओमिक्रॉन मरीजों को न बुखार था, न सांस लेने में दिक्कत थी और न कोई अन्य लक्षण पाया गया है. ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि के साथ अस्पताल में भर्ती 34 रोगियों में से 5 यूरोपीय और अफ्रीकी देशों के नागरिक थे, जबकि 29 भारतीय नागरिक थे.
उन्होंने कहा कि वेरिएंट के बारे में अच्छी बात यह है कि हमने अब तक केवल रोगियों में हल्के लक्षण देखे हैं. हालांकि, यह वैक्सीनेशन के कारण भी हो सकता है. अगर संक्रमण फैलना शुरू हो जाता है, तो डर यह है कि जो लोग बिना वैक्सीनेशन के रहते हैं, उनमें गंभीर लक्षण हो सकते हैं.
दिल्ली के ओमिक्रॉन मीटर की बात करें तो अभी तक 57 मामले सामने आ चुके हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि सरकार की तरफ से सारी तैयारियां की जा रही हैं. उन्होंने लोगों से भी फिर मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |