बन्द होंगे कुर्सी रोड टेढ़ी पुलिया से महज दो से तीन किमी के बीच के 18 कट
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
बन्द होंगे कुर्सी रोड टेढ़ी पुलिया से महज दो से तीन किमी के बीच के 18 कट
थोड़ी सी दूरी पर 18 कट बनते हैं हादसों और जाम का सबब
जनकल्याण महासमिति के उपाध्यक्ष ने की थी शिकायत
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के कुर्सी रोड टेढ़ी पुलिया से लेकर सृष्टि अपार्टमेंट के बीच पड़ने वाले 18 कट बन्द किये जा सकते हैं। इसको लेकर कवायद शुरू हो चुकी है। आपको बता दें जिम्मेदार अधिकारियों ने इसका निरीक्षण भी किया है। यह निरीक्षण जनकल्याण महा समिति के उपाध्यक्ष विवेक शर्मा की शिकायत पर किया गया है। विवेक ने बताया कि टेढ़ी पुलिया से सृष्टि अपार्टमेंट तक कुल 18 कट हैं। इन 18 कट की वजह से अक्सर आवाम को जाम के झाम से तो जूझना ही पड़ता है साथ ही कभी कभी हादसों का सबब भी बनकर सामने आते हैं। इसी को लेकर उन्होंने सीएम पोर्टल पर शिकायत की थी। शिकायत के बाद अधिकारियों ने इस कुर्सी रोड का निरीक्षण किया। विदित हो कि इस रोड पर हर 50/100 मीटर पर कट होने से भीषण जाम तो लगता ही है साथ ही हादसों का डर भी बना रहता है। उपरोकर शिकायत में लोक निर्माण विभाग की अवर अभियंता व उनकी टीम द्वारा रविवार को निरीक्षण किया गया।
पीडब्ल्यूडी की अधिकारी सिल्की अग्रवाल ने मौके पर निरीक्षण करने बाद आस्वासन देते हुए कहा कि उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए जल्द ही समस्या का निदान किया जाएगा ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |