कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन ने दक्षिण कोरिया में बरपाया कहर, एक दिन में पांच हजार से अधिक नए मामले
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
😊 Please Share This News 😊
|
वैश्विक महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को बहाल करने के लिए पिछले महीने इन नियमों में ढील दी गई थी।
कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) ने बताया कि 5,123 नए मामलों में से अधिकतर मामले राजधानी सियोल और उसके आसपास के महानगरीय क्षेत्र में सामने आए, जहां पहले ही अधिकारियों ने कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित आईसीयू (गहन चिकित्सा विभाग) के 80 प्रतिशत से अधिक भरे होने की जानकारी दी थी (Health System in Korea). एजेंसी ने बताया कि 720 से अधिक मरीजों की हालत गंभीर या नाजुक बनी हुई है. हाल ही में रोजाना 30 से 50 लोगों की संक्रमण से मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 3,658 हो गई है।
केडीसीए ने बताया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता नाइजीरिया से आए एक कपल की जीनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing) जांच कर रहे हैं, ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि वे कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘ओमीक्रॉन’ से संक्रमित हैं या नहीं. देश में अभी तक ‘ओमीक्रॉन’ के किसी मामले की पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि अचानक मामले बढ़ने के पीछे, वायरस के इस वेरिएंट के होने की आशंका बनी हुई है. ऐसा हो सकता है कि बढ़ते मामलों के पीछे ओमीक्रॉन ही जिम्मेदार हो।
वैसे तो ओमीक्रॉन का पता सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका के वैज्ञानिकों ने लगाया था. लेकिन ताजा जानकारी में पता चला है कि ये यूरोप में पहले ही फैलना शुरू हो गया. नीदरलैंड के आरआईवीएम स्वास्थ्य संस्थान ने 19 और 23 नवंबर के सैंपल में ‘ओमीक्रॉन’ मिलने की जानकारी दी है. इस खबर ने एक बार फिर दुनिया की चिंता बढ़ा दी है. क्योंकि नए वेरिएंट से बचाव के उपाय तभी शुरू हुए, जब दक्षिण अफ्रीका के वैज्ञानिकों ने इसका पता लगाया. जबकि ये वेरिएंट इससे पहले ही फैलना शुरू हो गया था।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |