जियो का अपने यूजर्स को बड़ा झटका; प्रीपेड प्लान की कीमतें 21% तक बढ़ाईं, 1 दिसंबर से लागू होंगी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
जियो का अपने यूजर्स को 440W का बड़ा झटका; प्रीपेड प्लान की कीमतें 21% तक बढ़ाईं, 1 दिसंबर से लागू होंगी
वोडाफोन आइडिया (VI) और भारती एयरटेल (AIRTEL) के बाद जियो (JIO) ने भी अपने यूजर्स को झटका दिया है। कंपनी ने अपने प्रीप्रेड प्लान में 21% तक की बढ़ोतरी कर दी है। नए रेट 1 दिसंबर से लागू होंगे। देश के सबसे बड़े मोबाइल ऑपरेटर जियो ने रविवार को अपने प्रीपेड टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की।
इसके तहत जियोफोन प्लान, अनलिमिटेड प्लान और डेटा ऐड ऑन में 19.6 से 21.3% तक बढ़ोतरी की गई है। एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने पिछले हफ्ते ही अपने प्लान 25% तक महंगे कर दिए थे। इन कंपनियों ने इसके पीछे लगातार बढ़ रहे घाटे को वजह बताया था।
जियो की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मौजूदा 75 रुपए वाले प्लान की कीमत 1 दिसंबर से 20% बढ़कर 91 रुपए हो जाएगी। 129 रुपए वाला प्लान 155 रुपए, 149 रूपए वाला प्लान 179 रुपये, 199 रुँपये वाला प्लान 239 रुपये,249 रुपये वाला प्लान 299रुपये, 399 वाला प्लान 479 रुपए, 1,299 वाला प्लान 1,559 रुपए और 2,399 वाला प्लान अब 2,879 रुपए में मिलेगा। डेटा टॉप-अप की कीमत भी बढ़ाई गई है। अब 6 जीबी डेटा के लिए 51 के बजाए 61, 12 जीबी के लिए 101 के बजाए 121 रुपए और 50 जीबी के लिए 251 रुपए के बजाए 301 खर्च करने होंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |