29/11/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

शीतकालीन सत्र के लिए राज्यसभा से 12 सदस्य किए गए निलंबित

1 min read
😊 Please Share This News 😊

शीतकालीन सत्र के लिए राज्यसभा से 12 सदस्य किए गए निलंबित

कांग्रेस, TMC और शिवसेना के 12 राज्यसभा सदस्यों को राज्यसभा से निलंबित किया गया है। कांग्रेस के 6 TMC के 2, शिवसेना के 2 और CPI, CPM के 1-1 सदस्य निलंबित किए गए हैं। बता दें कि 11 अगस्त 2021 को राज्यसभा में हंगामा किया गया था। उस बदसलूकी को लेकर यह कार्रवाई की गई है।

आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, “यह सदन संज्ञान लेता है और अध्यक्ष के अधिकार की घोर अवहेलना की कड़ी निंदा करता है, सदन के नियमों का पूरी तरह से लगातार दुरुपयोग करता है जिससे सदन के कामकाज में उनके कदाचार, अवमानना, अनियंत्रित और हिंसक कृत्यों के माध्यम से जानबूझकर बाधा उत्पन्न होती है। राज्यसभा के 254वें सत्र के आखिरी दिन यानी 11 अगस्त को सुरक्षाकर्मियों पर व्यवहार और जानबूझकर किए गए हमले।”

निलंबित सांसदों की सूची

1. इलामाराम करीम (CMP)

2. फूलो देवी नेताम (Congress)

3. छाया वर्मा (Congress)

4. रिपुन बोरा (Congress)

5. बिनॉय विश्वम (CPI)

6. राजमणि पटेल (Congress)

7. डोला सेन (TMC)

8. शांता छेत्री (TMC)

9. सैयद नासिर हुसैन (Congress)

10. प्रियंका चतुर्वेदी (Shivsena)

11. अनिल देसाई (Shivsena)

12. अखिलेश प्रसाद सिंह (Congress)

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!