चौकी इंचार्ज को गोली मारकर भाग निकले बाइक सवार बदमाश
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
चौकी इंचार्ज को गोली मारकर भाग निकले बाइक सवार बदमाश
पुलिस महकमें में हड़कंप: घायल दरोगा को अस्पताल में भर्ती कराया गया
बदमाशों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गईं
घटनास्थल पर छानबीन करते हुए पुलिस
लखनऊ/नोएडा। ग्रेटर नोएडा की दनकौर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बिलासपुर में अज्ञात बदमाशों ने सब इंस्पेक्टर अंकुर चौधरी को गोली मार दी, दरोगा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बिलासपुर कस्बा के केनरा बैंक के सामने की बताई जा रही है। बदमाशों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो संदिग्धों को रोके जाने पर बदमाशों ने चौकी इंचार्ज अंकुर चौधरी पर गोली चला दी और भाग निकले। दनकौर थाना क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे में चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अंकुर चौधरी आज दोपहर केनरा बैंक के सामने से गुजर रहे थे, उसी वक्त बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए और अंकुर चौधरी पर फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर बाजार में भगदड़ मच गई। घायल एसआई को ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बाइक सवार दोनों हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके में पुलिस कॉम्बिग कर रही है।
ज्वाइंट सीपी (कानून-व्यवस्था) लव कुमार के अनुसार वारदात के बाद कई टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश की जा रही है, जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घायल सब इंस्पेक्टर की हालत खतरे से बाहर है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |