15/11/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

उन्नाव बार एसोसिएशन का मतदान शुरू:चुनावी मैदान में 60 उम्मीदवार, 21 पदों के लिए वोटिंग कर रहे अधिवक्ता; CCTV से हो रही निगरानी

1 min read
😊 Please Share This News 😊

उन्नाव बार एसोसिएशन का मतदान शुरू:चुनावी मैदान में 60 उम्मीदवार, 21 पदों के लिए वोटिंग कर रहे अधिवक्ता; CCTV से हो रही निगरानी

बार एसोसिएशन के लिए आज सुबह 10 बजे मतदान शुरू हो गया। - Dainik Bhaskar
बार एसोसिएशन के लिए आज सुबह 10 बजे मतदान शुरू हो गया।

उन्नाव बार एसोसिएशन के लिए आज सुबह 10 बजे मतदान शुरू हो गया। मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष बनाने के लिए पहली बार सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। बार एसोसिशन चुनाव में 21 पदों के लिए इस बार 60 उम्मीदवार मैदान में है। इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1378 अधिवक्ता करेंगे। जिनमें सीओपी नंबर वाले मतदाताओं की संख्या 1214 और और बिना सीओपी नंबर वाले 164 हैं। बिना सीओपी नंबर वाले मतदाताओं को मतदान के दिन अपना सीओपी नंबर देना होगा, तभी वह मतदान कर सकेंगे।

बिना सीओपी नंबर वाले मतदाताओं को मतदान के दिन अपना सीओपी नंबर देना होगा, तभी वह मतदान कर सकेंगे।
बिना सीओपी नंबर वाले मतदाताओं को मतदान के दिन अपना सीओपी नंबर देना होगा, तभी वह मतदान कर सकेंगे।
मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष बनाने के लिए पहली बार सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।
मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष बनाने के लिए पहली बार सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।

सीओपी कार्ड लाना आवश्यक
चुनाव अधिकारियों के अनुसार, पहली बार सीसीटीवी कैमरों से निगरानी हो रही है। मतदान के लिए अधिवक्ताओं को अपना सीओपी कार्ड लाना आवश्यक होगा। निष्पक्ष और शांति पूर्ण मतदान करने के लिए एल्डर कमेटी ने 26 सहायक चुनाव अधिकारी व नौ बार कर्मचारियों की तैनाती की है।

कचहरी परिसर में लगा अधिवक्ताओं का जमवड़ा।
कचहरी परिसर में लगा अधिवक्ताओं का जमवड़ा।

एल्डर कमेटी सदस्य प्रकाश कुमार निगम और रश्मि मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि बार भवन परिसर में प्रचार को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। इसके लिए प्रत्याशियों को भी निर्देश दिये जा चुके हैं। सुबह 10 से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। जबकि मंगलवार को सुबह नौ बजे से मतगणना होगी जो समाप्त होने तक चलेगी।

पुलिस अधीक्षक की ओर से कई थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस अधीक्षक की ओर से कई थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है।

तैनात किया गया भारी पुलिस फोर्स
बार एसोसिएशन में चुनाव के दौरान अधिवक्ताओं को कोई भी मुसीबतों का सामना और सुरक्षा में लापरवाही ना हो, इसके लिए पुलिस अधीक्षक की ओर से कई थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ सिटी पूरे सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।।

सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है।
सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है।

बेवजह लोगों के एंट्री पर बैन
बार एसोसिएशन परिसर में सिर्फ आज अधिवक्ता मत करने वाले ही पहुंच रहे हैं। बेवजह की भीड़ बढ़ाने वाले लोगों के रुकने पर सख्त मनाही है। इसके लिए जगह-जगह पुलिसकर्मियों को मुस्तैद हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!