08/11/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र हिंदी दैनिक समाचार पत्र पर बड़ी ख़बरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र हिंदी दैनिक समाचार पत्र पर बड़ी ख़बरें

दिल्ली- उपहार सिनेमा अग्निकांड मामला, पटियाला हाउस कोर्ट का बड़ा फैसला, कोर्ट ने दोषियों की सज़ा का ऐलान किया, सबूतों से छेड़छाड़ के मामले में सजा, अंसल बंधुओं को 7 साल की सज़ा सुनाई, कोर्ट ने 2.25 करोड़ का जुर्माना भी लगाया।

दिल्ली- JUSTDIAL और दिल्ली क्राइम ब्रांच को नोटिस, दिल्ली महिला आयोग ने नोटिस जारी किया, अवैध जिस्मफरोशी के मामले में नोटिस जारी।

लखनऊ- डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा का बयान, कैराना में पलायन का दर्द सरकार ने महसूस किया, अपने प्रदेश में पलायन करना पड़े तो सबसे दु:खद, योगी सरकार ने सबका ध्यान रखा है- दिनेश, 2022 के चुनाव में भाजपा नंबर एक पर रहेगी, सपा की बसपा और कांग्रेस से टक्कर होगी-दिनेश, डॉ संजय निषाद भाजपा के सहयोगी हैं- दिनेश, उनकी मांग पर पार्टी बैठकर बात करेगी- दिनेश, नोटबन्दी सफल रही, दुनिया ने उसे सफल माना, कोरोना काल में केवल भारतीय अर्थव्यवस्था मज़बूत रही, विपक्ष के पास कोई और मुद्दा नहीं बचा है- दिनेश।

लखनऊ- एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का बयान, अवैध धर्मान्तरण मामले में गिरफ्तारी- ADG, एटीएस ने अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया-ADG, उमर गौतम का बेटा है अब्दुल्ला- एडीजी LO, ये फंडिंग के कामकाज को देखता है- एडीजी, जांच में 100 करोड़ आने का खुलासा हुआ, उमर गौतम,कलीम की संस्था में रकम आई, रकम से सम्बंधित दस्तावेज नहीं दे पाए-ADG, 75 लाख की रकम अब्दुल्ला के अकाउंट में आई, 17 लाख विदेशों से फंडिंग की गई- एडीजी एलओ, हवाला व अन्य माध्यमों से रकम पहुंची है-एडीजी, रकम को मनमाने ढंग से खर्च किया जाता था-ADG, अब्दुल्ला धर्मान्तरण करने वाले लोगों मे रकम पहुंचाता था, मामले में अबतक 17 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी।

लखनऊ- AAP सांसद संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस, महंगाई से जीना मुहाल हो गया- संजय सिंह, मंहगाई से लोग परेशान हो गए हैं- संजय, सरसों की तेल, डीजल-पेट्रोल महंगा- संजय, खरीदारी में किलो से लोग पौव्वा पर आए-संजय, नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था टूटी थी-संजय, नोटबंदी के दिन से ही महंगाई शुरू हुई थी-संजय, पेट्रोल-डीजल के नाम पर जनता से लूट- संजय, 2014 में कच्चा तेल 105 डालर/बैरल था-संजय, 2014 में पेट्रोल करीब 71 रुपए/लीटर था-संजय, आज कच्चा तेल 83 डालर/ बैरल है-संजय सिंह, आज पेट्रोल 100 रुपए से ऊपर जा चुका- संजय, पेट्रोल-डीलल के नाम पर जनता से लूट- संजय, 23 लाख करोड़ रुपए की लूट की गई- संजय, डीजल-पेट्रोल को GST के दायरे में लाया जाए-संजय, AAP की मांग डीजल-पेट्रोल GST दायरे में हो-संजय।

लखनऊ- उत्तर प्रदेश में सोशल मीडिया मॉनीटरिंग सेन्टर, अभिसूचना मुख्यालय में होगा मॉनीटरिंग सेन्टर, न्यूज एक्सट्रेटर,डाटाबेस्ड एनालिटिक्स सॉफ्टवेयर की व्यवस्था होगी, भारत सरकार की संस्था NISG को सौंपी जिम्मेदारी, अभिसूचना तंत्र मज़बूत करने के निर्देश दिए गए, कानून एवं व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए निर्देश।

लखनऊ- सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के समर्थन में प्रदर्शन, सपा विधायक के समर्थन में महिलाओं का प्रदर्शन, विधायक के आमरण अनशन के स्थल पर किया प्रदर्शन, हमारे विधायक की मांगे पूरी हों- महिलाएं, मांग पूरी होने तक विधायक के समर्थन में धरना देंगे।

लखनऊ- युवक की सिर कूचकर निर्मम हत्या, घर में ही चारपाई पर पड़ा मिला शव, फॉरेंसिक,डॉग स्क्वायड टीम मौके पर, कुछ साल पहले पत्नी की भी हुई थी संदिग्ध मौत, बन्थरा क्षेत्र के गड़रियन खेड़ा का मामला।

लखनऊ- बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष एके शर्मा का ट्वीट, ‘अलीगढ़ के चंडौस की हर गली में सम्मान मिला’, हर कदम पर स्नेह,हर दिल में प्यार मिला-शर्मा, हर चेहरे पर अपनापन दिखा- एके शर्मा।

शामली- कैराना में CM योगी आदित्यनाथ का संबोधन, पलायन करने वाले सभी परिवार वापस लौटे-CM, जिन्हें नुकसान हुआ उनको मुआवजा मिलेगा-CM, कैराना में विश्वास लौटा है- सीएम योगी, प्रताड़ितों को सरकार मुआवजा देगी- CM, सरकार की पहल के बाद लोग घर लौटे-CM, ‘बिना भेदभाव विकास को अंजाम तक पहुंचाएंगे’, अगर पीड़ित हिन्दू है तो मिलना गुनाह नहीं-CM, ‘कैराना में हिन्दूओं को प्रताड़ित किया गया था’, कैराना से किया गया वादा पूरा किया-CM, कैराना के विकास के लिए निरंतर काम-CM, कैराना कभी व्यापार का केंद्र था- CM, अपराध-अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस-CM, सबको सुरक्षा का भरोसा दिलाने आया हूं-CM, कैराना की मांगें पूरी करने आया हूं- CM, अपराधी,माफिया पलायन को मजबूर हुए-CM, पहले विकास का मतलब एक परिवार होता था-CM, पहले झूठे मुकदमों में फंसाया जाता था- CM, ‘विधायक,सांसद पर झूठे मुकदमे दर्ज होते थे’, पहले दंगाइयों को सम्मानित किया था-CM, हमारी सरकार में किसानों का कर्ज माफ हुआ-CM, 86 लाख किसानों का कर्ज माफ किया-CM, 6 हजार रुपए किसान के खाते में आता है-CM।

फर्रुखाबाद- जिला जेल में मृत बंदी की चिट्ठी हुई वायरल, मृतक बंदी संदीप ने डीएम को पत्र लिखा था, जेल अफसरों पर सही इलाज न कराने का आरोप, कई बंदियों ने नाम लिखकर की थी शिकायत, जेल में बवाल के बाद मृतक का पत्र आया सामने, साथी की मौत के बाद जेल में भड़का था बवाल, त्रिस्तरीय जांच कमेटी करेगी पूरी जांच-DG जेल, जिला जेल में DG जेल ने कराया सीन रिक्रिएशन, मृतक बंदी की गोली लगने से हुई मौत-डीजी जेल।

उन्नाव- तहसील दिवस पर पीड़ित का जमकर हंगामा, SDM पर परिवार ने अभद्रता का आरोप लगाया, जमीनी विवाद को लेकर फरियाद लगाई थी, तहसील गेट पर धरने पर बैठा परिवार, सीओ एसडीएम पीड़ित को मनाने में लगे, पीड़ित का कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन है- SDM, जमीन पर तुरंत कब्जा मांग रहा परिवार- SDM, सफीपुर तहसील परिसर का मामला।

कानपुर- दलित की पीट-पीटकर हत्या का मामला, ब्लॉक परिसर में प्रधान संघ,जिलाध्यक्ष की बैठक, प्रधान मनीष पर लगे आरोपों की निष्पक्ष मांग, खंड विकास अधिकारी चौबेपुर को सौंपा ज्ञापन, चौबेपुर थाने के पनऊपुरवा गांव का मामला।

संभल- जमीन पर कब्जा करने को लेकर महिला की हत्या, कोर्ट का स्टे होने के बावजूद दबंग कर रहे थे कब्जा, पुलिस की मौजूदगी में महिला की हत्या का आरोप, पुलिस से मिलकर जमीन पर कर रहे थे कब्जा, संभल के नगलिया कठैर गांव का मामला।

वाराणसी- काशी में 3 दिवसीय संस्कृति संसद का आयोजन, 12 नवंबर से 14 नवंबर तक होगा संस्कृति संसद, देश-विदेश से संस्कृति संसद में शामिल होंगे विद्वान, देश की संस्कृति को लेकर 3 दिनों तक होगा मंथन, पीएम मोदी,गृहमंत्री,सीएम योगी को भेजा गया आमंत्रण, धर्मांतरण,घर वापसी जैसे मुद्दों पर होगी अहम चर्चा।

रामपुर- गंज कोतवाली के तत्कालीन कोतवाल पर केस, स्वामी विवेकानंद के चेयरमैन पर भी केस, महिला ने लगाया रेप,मारपीट करने का आरोप, कल महिला ने दी थी आत्मदाह करने की धमकी, महिला आयोग को भी लिखकर भेजी थी शिकायत, रुपयों के लेंनदेन को लेकर चल रहा है विवाद, रामपुर के सिविल लाइन में दर्ज हुआ केस।

आगरा- कालाबाजारी,डीएपी न मिलने पर किसानों का आक्रोश, सैया इरादतनगर मार्ग पर किसानों ने लगाया जाम, कई दिनों से डीएपी किल्लत से परेशान हैं किसान, मौके पर किसानों को समझाने बुझाने पहुंची पुलिस, इरादतनगर थाने के सहकारी समिति का मामला।

आगरा- डीएपी खाद की भारी कमी, खाद पाने के लिए किसान परेशान, किसानों को नहीं मिल पा रही खाद, किसानों में जबरदस्त नाराजगी, किसानों की लगी हुई है लंबी लाइनें, बरोली अहीर समिति ऑफिस पर पुलिस तैनात।

अमेठी- रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक का शव मिला, मानसिक रूप से विचित्र था मृतक युवक, GRP पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अकबर गंज रेलवे स्टेशन के पास का मामला।

शाहजहांपुर- सीएम योगी का शाहजहांपुर दौरा कल, दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे सीएम, सीएम के आगमन की तैयारियां जोरों पर, करीब 500 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात।

अमरोहा- किशोरी से गैंगरेप का मामला आया सामने, 3 लोगों ने नशीला पदार्थ खिलाकर किया गैंगरेप, पुलिस दो आरोपियों से कर रही पूछताछ, आदमपुर थाना क्षेत्र का मामला।

अमेठी- संदिग्ध हालत में युवती का शव बरामद, कुएं में पड़ा मिला युवती का शव, कल शाम से गायब थी युवती, जामो थाने के टिकरा गांव का मामला।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!