होटल में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, दो महिला सहित पांच गिरफ़्तार
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
इस सूचना के बाद आइजीआइ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर यशपाल सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम में सब इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार, रमेश चंद, राजदीप, रीमा, महिला कांस्टेबल पूजा, विक्रम शामिल थे। पुलिस ने होटल में कमरा बुक कराया और वहां अवैध गतिविधियों में लिप्त दो महिलाओं को पकड़ा। दोनों महिलाओं ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे जानी भंडारी व रजत गुप्ता नामक दलाल के संपर्क में हैं। पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। दोनों ने पुलिस को बतया कि इस गिरोह का सरगना जावेद अली है।
जावेद भी पुलिस की पकड़ में आ गया। जावेद ने पुलिस को बताया कि वह देश के विभिन्न हिस्सों में फैले दलालों के नेटवर्क से जुड़ा है। ये संपर्क के लिए वाटसएप का इस्तेमाल करते हैं। द्वारका जिला में पुलिस व बदमाशों के बीच एक के बाद एक हो रही मुठभेड़ के बीच नजफगढ़ में थाने से चंद मीटर की दूरी बदमाशों ने गोलियां चलाकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे डाली है। पहचान छिपाने के इरादे से बदमाशों ने नकाब पहना हुआ था। गोली एक मिठाई की दुकान को निशाने पर लेती हुई चलाई गई है।
घटना रविवार शाम करीब छह बजे की है। गोलियां चलाने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। रविवार शाम नजफगढ़ में छावला स्टैंड पर एक मिठाई की दुकान पर जब बदमाश गोलियां चला रहे थे, तब वहां बड़ी संख्या ग्राहक मौजूद थे। गोलियों की जद में कोई नहीं आया, जिससे लगता है कि बदमाशों का इरादा यहां दहशत पैदा करना था। बदमाशों ने तीन गोलियां चलाई। गोली चलने से दुकान सहित पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |