17/10/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

कबड्डी खेलते वीडियो वायरल होने से भड़कीं प्रज्ञा ठाकुर, बोली- संतो से टकराने वालों का

1 min read
😊 Please Share This News 😊

कबड्डी खेलते वीडियो वायरल होने से भड़कीं प्रज्ञा ठाकुर, बोली- संतो से टकराने वालों का

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने उनके कबड्डी खेलने का वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को रावण बताया है. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि संतों से टकराने वाले व्यक्ति का बुढ़ापा और अगला जन्म खराब हो जाता है. बीजेपी सांसद की इस टिप्पणी पर कांग्रेस ने कहा कि वह दानव राजा और बुराई का प्रतिनिधित्व करने वालों की विचारधारा का पालन करती हैं. बता दें कि हाल ही में प्रज्ञा ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह कथित तौर पर कबड्डी खेलती हुई नजर आ रही हैं।
शुक्रवार रात को भोपाल के सिंधी समुदाय बहुल उप नगर संत नगर में दशहरा कार्यक्रम के दौरान प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, “परसों मैं आरती के लिए गई, वहां ग्राउंड में सामने खिलाड़ी थे. उन्होंने मुझे बुलाया, बोले दीदी एक बार आप राइड डाल दीजिए, मैं जब कबड्डी खेलने गई और वापस आई तो वो छोटा सा वीडियो बन गया और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया गया।
सांसद साध्वी प्रज्ञा ने आगे कहा, “यह आप लोगों के बीच का कोई रावण है. मेरा कोई बड़ा वाला दुश्मन है. निश्चित रूप से उसके संस्कार बिगड़ गए हैं और जिसके संस्कार बिगड़ गए हैं, मैं कहती हूं अब सुधर जाओ नहीं तो बुढ़ापा और आने वाला जन्म भी बिगड़ जाएगा, क्योंकि राष्ट्रभक्त, क्रांतिकारी और ऊपर से संत इनसे जब भी कोई टकराया है, तो न रावण बचा है, न कंस बचा, न ही वर्तमान के अधर्मी, विधर्मी बचेंगे.” उन्होंने कहा कि उनकी तपस्या और ध्यान जनता के लिए है।
वीडियो में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर एक काली मंदिर परिसर में कथित तौर पर कबड्डी खेलती दिख रही हैं. इससे पहले एक वीडियो में वह गरबा नृत्य करते दिखी थीं. बता दें कि साल 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में प्रज्ञा को चिकित्सा के आधार पर जमानत मिली है और लंबे समय से वह व्हीलचेयर पर हैं।
बीजेपी नेता की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता के के मिश्रा ने शनिवार को कहा, “जो लोग रावण की विचारधारा का पालन करते हैं, उन्हें हर जगह राक्षस राजा दिखाई देता है. भोपाल की सांसद बुराई का प्रतिनिधित्व करने वालों की विचारधारा का पालन करती हैं.” वहीं, भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने सांसद साध्वी प्रज्ञा का कबड्डी खेलते हुए वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते लिखा है कि इनकी NIA कोर्ट में अगली ‘पेशी’ कब है?
वहीं, प्रज्ञा ठाकुर का बचाव करते हुए उनकी बड़ी बहन उपमा ठाकुर ने कहा, “उन्हें रीढ़ की हड्डी में समस्या है जो उन्हें कभी भी परेशानी दे सकता है. आप नहीं जानते कि किस क्षण यह प्रज्ञा के लिए समस्या पैदा कर सकता है. उसकी एल 4 और एल 5 (रीढ़ की हड्डी) विस्थापित होने से यह समस्या हुई है, क्योंकि आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस), महाराष्ट्र के जांचकर्ताओं ने प्रज्ञा को फर्श पर पटक दिया था. जब भी प्रज्ञा को यह समस्या होती है, तो उसके शरीर का निचला हिस्सा संवेदनशून्य हो जाता है. यह तब भी हो सकता है, जब वह बैठती है या किसी वाहन से उतरती है।
वहीं, कांग्रेस ने प्रज्ञा ठाकुर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके कई चेहरे हैं, कभी वह व्हीलचेयर पर दिखाई देती हैं तो कभी गरबा और कबड्डी खेलती हैं. गौरतलब है कि मालेगांव विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी. इसी मामले में 51 वर्षीय बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर जमानत पर हैं और उन्होंने अपनी शारीरिक स्थिति का हवाला देते हुए निचली अदालत में व्यक्तिगत पेशी से छूट मांगी थी. वह लगभग नौ साल तक जेल में रहीं और 2017 में उन्हें जमानत मिली।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!