गाजियाबाद: 25वीं मंजिल की बालकनी से गिरकर 9वीं क्लास में पढ़ने वाले जुड़वां भाइयों की मौत
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
गाजियाबाद: 25वीं मंजिल की बालकनी से गिरकर 9वीं क्लास में पढ़ने वाले जुड़वां भाइयों की मौत
पुलिस सोसाइटी के गार्ड और बिल्डिंग में रहने वाले और लोगों से भी पूछताछ कर इस परिवार के बारे में जानकारी जुटा रही है।
उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार की प्रतीक ग्रैंड सोसाइटी में रहने वाले दो जुड़वा बच्चों की शनिवार देर रात लगभग 1:30 बजे 25वीं मंजिल से गिरने की वजह से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंची विजय नगर थाना पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
विजय नगर कोतवाली पुलिस के मुताबिक, प्रतीक ग्रैंड सोसाइटी की 25 मंजिल पर पारस नारायण अपने परिवार के साथ रहते हैं। फिलहाल वह किसी काम से मुंबई गए हुए हैं। वहीं घर में उनकी पत्नी और नौंवी कक्षा में पढ़ने वाले जुड़वा बच्चे थे। शनिवार की रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच ये दोनों बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में अपने फ्लैट की बालकनी से नीचे गिर गए। इतनी ऊंचाई से गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही बच्चों के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। इसका साथ ही पुलिस सोसाइटी के गार्ड और बिल्डिंग में रहने वाले और लोगों से भी पूछताछ कर इस परिवार के बारे में जानकारी जुटा रही है। घटना के बाद से दोनो बच्चों की माँ का रो-रो कर बुरा हाल है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |