अवध सूत्र पर सुबह की बड़ी ख़बरें
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
अवध सूत्र पर सुबह की बड़ी ख़बरें
दिल्ली- बीजेपी में आज किसी बड़े नेता की ज्वाइनिंग,अनिल बलूनी ने ट्वीट कर जानकारी दी,दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में होगी ज्वाइनिंग,ट्वीट में बताया कि बड़े नेता की होगी ज्वाइनिंग,BJP के दिल्ली ऑफिस में 11.30 बजे ज्वाइनिंग।
दिल्ली- फेस्टिव सीजन में बड़े हमले के फिराक में आतंकी,दिल्ली पुलिस को मिला इनपुट, हाई अलर्ट हुआ जारी,पेट्रोल पंप,पेट्रोल टैंकरों को निशाना बनाया जा सकता,पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने व्यवस्था का जायजा लिया,पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया,पुलिस कमिश्नर ने पुलिस मुख्यालय में उच्च स्तरीय बैठक की,आतंकी हमलों से निपटने के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा।
दिल्ली- 7 वें दिन फिर पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम,पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ,डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ,10 दिन में पेट्रोल 2.80 रुपये महंगा,डीजल 3.30 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ,पेट्रोल 104.44,डीजल 93.18 रुपए प्रति लीटर।
लखनऊ- प्रियंका गांधी के नेतृत्व में मौन व्रत,राजभवन के बाहर कांग्रेसियों का मौन व्रत,केद्रींय मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी मामला,10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा मौन व्रत,प्रियंका सहित अजय लल्लू,अन्य पदाधिकारी रहेंगे,राज्यपाल से होगी मंत्री को पद से हटाने की मांग।
लखनऊ- विधानमंडल का विशेष सत्र 18 अक्टूबर को संभव,आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजन,स्वतंत्रता के 75वें साल में मनाए जा रहा महोत्सव,आजादी से जुड़े उत्सव पर पूरे दिन चर्चा की योजना,विधानमंडल का विशेष सत्र आहूत करने के लिए मंजूरी,प्रस्ताव को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मंजूरी दे दी गई,विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य होंगे शामिल,विशेष सत्र का दूरदर्शन पर लाइव प्रसारण की योजना।
लखनऊ- दागी दवा कंपनियों पर शिकंजा कसने की तैयारी,नए सिरे से तैयार की जा रहीं नियमावली,यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन तैयार कर रहा,टेंडर प्रक्रिया के पहले चरण में किया जाएगा बाहर,ब्लैक लिस्टेड कंपनी टेंडर में नहीं हो सकेगी शामिल,ब्लैक लिस्टेड ना होने का प्रमाण पत्र देना पड़ेगा,कंपनियों की जांच के लिए सॉफ्टवेयर भी होगा तैयार।
लखनऊ- संविदा कर्मियों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की,पंचायती राज के कर्मियों का मानदेय बढ़ाने की मांग,अपर मुख्य सचिव पंचायती राज को भेजा गया पत्र,मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन को भी पत्र भेजा,7 सालों से मानदेय में नहीं हुई है बढ़ोतरी,इन पदों के लिए HR पॉलिसी भी जारी नहीं हुई।
लखनऊ- बिजली व्यवस्था को लेकर सीएम ने बुलाई बैठक,प्रदेश भर के सभी कमिश्नर, एडीजी सतर्कता रहेंगे,सभी DM वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे,UPPCL के सभी डिस्कॉम के एमडी भी जुड़ेंगे,3.30 बजे सीएम योगी करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग,विद्युत उत्पादन संकट को लेकर होगी चर्चा।
लखनऊ- इलाहाबाद HC के मुख्य न्यायाधीश लेंगे शपथ,मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल लेंगे शपथ,11 बजे राजभवन में दिलाई जाएगी शपथ,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होंगे शामिल।
लखनऊ- राजधानी लखनऊ में डेंगू से हुई पहली मौत,ठाकुरगंज के निजी अस्पताल में मरीज की मौत,4 दिन से भर्ती बीए के छात्र जहूर आलम की मौत,लखनऊ के अंबरगंज निवासी है छात्र जहूर आलम,स्वास्थ्य विभाग को सूचना नहीं दे रहे निजी अस्पताल,निजी अस्पताल के मनमानी पर स्वास्थ्य विभाग सख्त,सूचना ना दिए जाने पर जारी किया जाएगा नोटिस,मौत के 24 घंटे बाद भी नहीं दिया है कोई सूचना।
मथुरा- प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव का मथुरा दौरा,सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा का शुभारंभ करेंगे,कान्हा की नगरी से यात्रा का शुभारंभ करेंगे शिवपाल,आज को 1.30 बजे मथुरा पहुंचेंगे शिवपाल यादव,प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव कार्यकर्ताओं से मिलेंगे,वृंदावन में प्रेस वार्ता का करेंगे आयोजन।
लखीमपुर- तिकुनिया में किसानों की मौत मामला,अंतिम अरदास अस्थि कलश का कल कार्यक्रम,कार्यक्रम में हजारों लोगों के आने की संभावना,बवाल स्थल से एक किमी दूर रखा गया कार्यक्रम,राकेश टिकैत,गुरुनाम चढूनी,जयंत चौधरी होंगे शामिल।
लखीमपुर- केन्द्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्र गिरफ्तारी मामला,पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए सुनवाई आज,CJM कोर्ट में रिमांड के लिए सुनवाई होगी,पुलिस ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी,कई खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही।
रायबरेली- NTPC में कोयले की भारी किल्लत,कोयले की किल्लत से एक और यूनिट बंद,मंगलवार को 6 नम्बर यूनिट भी हुई थी बंद,कल 2 नम्बर यूनिट भी कोयले की कमी से बंद,ऊंचाहार में स्थित है NTPC का मामला।
गाजियाबाद- चोरों ने घर में घुसकर लाखों रुपए किए चोरी,नकदी समेत लाखों रूपए के माल किया चोरी,मोबाइल फोन, कैश और जेवरात चोरी कर फरार,चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला इलाके की घटना।
मुजफ्फरनगर- राष्ट्रीय लोकदल की आशीर्वाद पद जनसभा रैली आज,RLD राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के आह्वान पर रैली,2022 की तैयारी में 17 जिलों में आशीर्वाद पद रैली,36 बिरादरी के लोग आशीर्वाद रैली में होंगे शामिल,28 अक्टूबर तक 17 जिलों में आशीर्वाद पद रैली,11 बजे जनसभा रैली स्थल पहुंचेंगे जयंत चौधरी,बुढ़ाना के डीएवी इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा रैली।
औरैया- अल्ट्रासाउंड सेंटर के नाम पर जनता से धोखेबाजी,1 डॉक्टर कई जिलों में खोल रखा अल्ट्रासाउंड सेंटर,डॉक्टर राजेश गुप्ता 4 जिलों में चला रहे सेंटर,परमार मेडिकेयर महोबा,आरोग्य हॉस्पिटल मुजफ्फरनगर,अवनी सेंटर अल्ट्रासाउंड इटावा में चलाया जा रहा,अवनी अल्ट्रासाउंड सेंटर अजीतमल औरैया में चल रहा,बिना डिग्री वाले अनुभवहीन लोग कर रहे कार्य।
बुलंदशहर- पुलिस ने ई रिक्शा चालक को जमकर पीटा,अलीगढ़ अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत,पंडावल पुलिसकर्मियों ने की थी जमकर पिटाई,ग्रामीणों में पुलिस के प्रति आक्रोश का माहौल,छतारी क्षेत्र के गांव चोडेरा का मामला।
सहारनपुर- श्रद्धालुओं से भरी ट्राली को ट्रक ने मारी टक्कर,भीषण टक्कर के बाद ट्रैक्टर-ट्राली खाई में पलटी,ट्रैक्टर पर सवार एक श्रद्धालु ट्रैक्टर के नीचे दबा,स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित,ट्रैक्टर-ट्राली में सवार दर्जनों लोग भी हुए घायल,बेहट इलाके के कलसिया रोड पर हुआ हादसा।
लखीमपुर- केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी हुए रवाना,सुबह साढ़े 5 बजे लखनऊ के लिए रवाना,आशीष मिश्रा की रिमांड पर आज सुनवाई होनी है।
लखनऊ- अंबरगंज में करीब 50 लोग तेज बुखार से पीड़ित,सभी निजी अस्पतालों में करवा रहे इलाज,हर तीसरे घर में एक या दो लोग बुखार से ग्रस्त,नगर निगम जोन 6 में आता है अंबरगंज इलाका।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |