आम जनता को लगा महंगाई का पंच, पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बाद बढ़े CNG-PNG के दाम
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
आम जनता को लगा महंगाई का पंच, पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बाद बढ़े CNG-PNG के दाम
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ने के बाद सीएनजी और पीएनजी (CNG-PNG Price) के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद लोग रसोई से लेकर कारोबार तक महंगाई की मार झेल रहे हैं, क्योंकि पेट्रोल और डीजल के दाम पहले से बढ़े हुए हैं।
- एलपीजी के बाद सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़े
- 12 दिन में दूसरी बार CNG और PNG के दाम बढ़े
- दिल्ली में सीएनजी की कीमत 49.76 रुपये प्रति किलो
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में सीएनजी और पीएनजी (CNG-PNG Price) के दाम बढ़ गए हैं. सीएनजी और पीएनजी 2 रुपये से ज्यादा महंगी हो गई हैं. दिल्ली में आज (13 अक्टूबर) से सीएनजी की कीमत 49.76 रुपये प्रति किलो हो गई है. सीएनजी और पीएनजी के दाम 12 दिन में दूसरी बार बढ़े हैं. गैस के दाम बढ़ने से रसोई से लेकर कारोबार तक महंगाई की मार लोग झेल रहे हैं, जबकि पेट्रोल और डीजल के दाम पहले से ही बढ़े हुए हैं।
इस साल 5वीं बार बढ़ी सीएनजी-पीएनजी की कीमतें
सीएनजी और पीएनजी (CNG-PNG Price) की कीमतें इस साल 5वीं बार बढ़ाई गई हैं. इसके बाद दिल्ली में सीएनजी 49.76 रुपये प्रति किलो हो गया है, जबकि पीएनजी की कीमत 35.11 रुपये प्रति SCM हो गई है. वहीं गुरुग्राम में सीएनजी 58.20 रुपये प्रति हो गया है, जबकि पीएनजी 33.31 रुपये प्रति SCM हो गया है।
CNG की नई कीमत
शहर | सीएनजी की कीमत/किलो |
---|---|
दिल्ली | 49.76 रुपये |
नोएडा | 66.54 रुपये |
गुरुग्राम | 58.20 रुपये |
कानपुर | 66.54 रुपये |
अजमेर | 65.02 रुपये |
रेवाड़ी | 58.90 रुपये |
PNG की नई कीमत
शहर | पीएनजी की कीमत/SCM |
---|---|
दिल्ली | 35.11 रुपये |
नोएडा | 34.86 रुपये |
गुरुग्राम | 33.31 रुपये |
रेवाड़ी | 33.92 रुपये |
मुजफ्फरनगर | 33.92 रुपये |
गाजियाबाद | 34.86 रुपये |
कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से ऊपर
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज (13 अक्टूबर) पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, जबकि पिछले कई दिनों से लगातार कीमतों में बढ़ोतरी हो रही थी. देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से ऊपर पहुंच चुकी है और इसका असर आम आदमी की जेब पर होने लगा है. दिल्ली में पेट्रोल का दाम 104.44 रुपये, जबकि डीजल का दाम 93.17 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 110.41 रुपये और डीजल की कीमत 101.03 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल का दाम 105.09 रुपये, जबकि डीजल का दाम 96.28 रुपये लीटर है. वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.79 रुपये लीटर है तो डीजल 97.59 रुपये लीटर है।
पिछले हफ्ते बढ़ी थी रसोई गैस की कीमत
इससे पहले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी और सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों (PSU Petroleum Companies) ने रसोई गैस के के दाम 15 रुपये बढ़ा दिए थे. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली और मुंबई में नॉन-सब्सिडी वाले 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 899.50 रुपये हो गई है, वहीं 5 किलो के सिलेंडर की कीमत अब 502 रुपये हो गई है. इससे पहले एक अक्टूबर को 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडरों के दाम भी बढ़ाए गए थे. कमर्शियल गैस की कीमत में प्रति सिलेंडर 43.5 रुपये की वृद्धि हुई थी, जिसके बाद दिल्ली में 19 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत 1736.5 रुपये हो गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |