लखनऊ :  यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री, स्वतंत्रा सेनानी और  वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री कमलापति त्रिपाठी को  आज उनके जन्म दिन पर याद कर खिराजे अकीदत पेश किया गया। सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के रहने वाले रॉयल फैमिली के नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट का आगे कहना है की उत्तर प्रदेश के वाराणसी में इनका जन्म आज ही के दिन सितंबर 1905 में हुआ था । यह 16 साल की उम्र में  असहयोग आंदोलन के दौरान जेल गए थें। यह कई बार विधायक, लोक सभा सदस्य के इलावा केन्द्रीय मंत्री भी रहें। यह आजादी के वक्त बनी संविधान सभा के सदस्य भी रह चुके हैं। यह 1971 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद पर भी  रह चुके हैं। जब यह रेल मंत्री थें तब इन्होंने बनारस के लिए कई ट्रेनें भी चलवाई थी। नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट का आगे कहना है की इनके द्वारा किए गए कामों की जितनी प्रसंशा की जाए कम है। 18 अक्टूबर 1990 को इन्होंने इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।