मेगा इवेंट रक्षा उत्सव का कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं एवं बच्चों को किया जागरूक
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
मेगा इवेंट रक्षा उत्सव का कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं एवं बच्चों को किया जागरूक
सिद्धार्थनगर। मेगा इन्वेण्ट रक्षा उत्सव मे बच्चो तथा महिलाओ को विभिन्न प्रकार की हिंसा से बचाव सम्बन्धी कार्यक्रम के तहत थाना सिद्धार्थनगर अन्तर्गत काशीराम आवास मे भव्य आयोजन किया गया।डॉ यश वीर सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश पर एवं सुरेश चन्द रावत,अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश में प्रभारी निरीक्षक कृष्णदेव सिहं थाना सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में मेगा इन्वेण्ट- रक्षा उत्सव बच्चो तथा महिलाओ को विभिन्न प्रकार की हिंसा से बचाव सम्बन्धी कार्यक्रम के तहत आज काशीराम आवास मे आयोजन किया गया जिसमे सदर क्षेत्राधिकारी उ0नि0 हरेन्द्रनाथ नाथ प्रभारी जेल चौकी उ0नि0 राकेश त्रिपाठी, उ0नि0 चन्दन कुमार, महिला आरक्षीगण एवं विभिन्न मानव सेवा संस्थान (N.G.O.) की महिलाएँ एवं स्कूली बच्चियाँ तथा काशीराम आवास की महिलाये बढ़ चढ़ कर हिस्सा ली जिनको मिशन शक्ति के अन्तर्गत रक्षा कार्यक्रम के उद्देश्य एवं महिला के अधिकारो एवं सरकार द्वारा चलाये गये महिला सुरक्षा सम्बन्धी योजनायो के बारे जानकारी दी गयी तथा कार्यक्रम मे महिला पुलिस अधिकारी महिला हे0का0 शीला, महिला का0 पूजा यादव, महिला का0 रेनू यादव, म0का0 विजयलक्ष्मी, म0का0 अम्बिका, म0का0 ज्योति तिवारी, म0का0 मधुबाला यादव, म0का0 मन्जू सरोज द्वारा एक डिमोस्ट्रेशन प्रस्तुत कर महिलाओ को जागरुक किया गया । उक्त कार्यक्रम मे सदर क्षेत्राधिकारी प्रभारी निरीक्षक थाना सिद्धार्थनगर एवं महिला कर्मियो द्वारा महिलाओ की सुरक्षा हेतु अधिकारो से अवगत कराया गया।तथा महिलाओ मे सुरक्षा की भावना को जगाया गया । तथा शासन द्वारा जारी हेल्पलाइन न0 -112,181,1076,1090,108 आदि के बारे मे भी जानकारी दी गयी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |