कोरोना पर खबर चिंताजनक: WHO की चेतावनी, PM मोदी की बैठक…आ रही तीसरी लहर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- आने वाला समय बेहद अहम
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
कोरोना पर खबर चिंताजनक: WHO की चेतावनी, PM मोदी की बैठक आ रही तीसरी लहर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- आने वाला समय बेहद अहम
नीति आयोग (स्वास्थ्य) के सदस्य वीके पॉल ने कहा है कि दुनिया के कई देशों में हालात अच्छे से बुरे, बुरे से बेहद खराब हो रहे हैं। दुनिया कोरोना की तीसरी लहर की तरफ बढ़ रही है और यह वास्तविकता है। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ की तीसरी लहर पर चेतावनी को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। वीके पॉल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का कहना है कि इस चेतावनी और आहट को रेड सिग्नल के तौर पर लिया जाए पीएम ने हमें तीसरी लहर को रोकने का लक्ष्य दिया है और यह संभव है। क्योंकि फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं और हमें इसे बरकरार रख सकते हैं। डॉ. पॉल ने कहा कि आने वाला समय हमारे लिए बेहद अहम है। इसमें हमारी परीक्षा है। हमें कोरोना की लहर को रोकना है।
वैक्सीनेशन ज्यादा से ज्यादा हो
नीति आयोग (स्वास्थ्य) के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि देश में वैक्सीनेशन का काम चल रहा है और एक बड़े स्तर पर लोगों को वैक्सीन लग चुकी है| लेकिन देशवासियों को अब भी खतरा है। हम हर्ड इम्युनिटी से अभी काफी दूर हैं। इसलिए इसे और बड़े स्तर पर ले जाना है| वीके पॉल ने कहा कि हम जुलाई से पहले 50 करोड़ खुराक देने के एक निर्धारित लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं। हम इसे हासिल करने की राह पर हैं। सरकार ने कोविशील्ड और कोवैक्सिन की 66 करोड़ खुराक का ऑर्डर दिया है। इसके अतिरिक्त, 22 करोड़ खुराक निजी क्षेत्र को जाएगी| वीके पॉल ने कहा कोरोना वैक्सीन से मृत्यु का जोखिम घट जाता है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन में 39.4 करोड़ डोज़ का आंकड़ा पार किया है। 31.6 करोड़ पहली डोज़ और 7.92 करोड़ दूसरी डोज़ दी गई हैं| कोरोना मामलों पर बात करते हुए लव ने कहा कि 10 मई के समय देश में 37 लाख के करीब सक्रिय मामले थे, अब सक्रिय मामलों की संख्या लगभग 4,30,000 है। रिकवरी रेट 12 मई को 83% था जो अब 97.3% हो गया है। हम रोज़ाना लगभग 18 लाख टेस्ट कर रहे हैं| उन्होने बताया कि 4 मई के हफ़्ते में ऐसे 531 ज़िले थे जहां रोज़ 100 से ज़्यादा नए मामले सामने आ रहे थे। अब ऐसे सिर्फ 73 ज़िले रह गए हैं| संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने लोगों से गुजारिश की वह मास्क को जिंदगी में अपनाकर रखें।
6 राज्यों से बोले PM मोदी- हम तीसरी लहर के मुहाने पर खड़े, ‘4T’ पर ध्यान देना होगा
पीएम मोदी ज्यादा कोरोना केस वाले 6 राज्यों (महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश) के CM के साथ बैठक की| इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि हम तीसरी लहर के मुहाने पर खड़े हैं| हमें 4T’ पर ध्यान देना होगा| टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट और टीका की हमारी रणनीति पर फोकस करते हुए ही हमें आगे बढ़ना है। माइक्रो कंटेनमेंट जोन्स पर हमें विशेष ध्यान देना होगा। जिन जिलों में पॉजिटिविटी रेट ज्यादा है, जहां से नंबर ऑफ केस ज्यादा आ रहे हैं, वहां उतना ही ज्यादा फोकस भी होना चाहिए। इसके साथ लोग कोरोना को लेकर लापरवाही न करें इस ओर भी हमें ध्यान देना है।
पीएम मोदी ने कहा कि एक्सपर्ट्स बताते हैं कि लंबे समय तक लगातार केसेस बढ़ने से कोरोना के वायरस में म्यूटेशन की आशंका बढ़ जाती है, नए नए वेरिएंट्स का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए, तीसरी लहर को रोकने के लिए कोरोना के खिलाफ प्रभावी कदम उठाया जाना आवश्यक है। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना हम सबके लिए, देश के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |