Written by
बड़ी खबरः ADG जीपी सिंह को राज्य सरकार ने दिखाया निलंबन का रास्ता, गृह विभाग ने जारी किया आदेश, ACB के छापे में करोड़ों की संपत्ति का हुआ था खुलासा

नितिन नामदेव, रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने IPS अफसर जीपी सिंह को अब निलंबित कर दिया है. ACB ने 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह के 15 ठिकानों पर छापेमारी कर करप्शन का खुलासा किया था. जिसके बाद ACB ने राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंपी थी. अब आखिरकार राज्य सरकार ने उन्हें निलंबन का रास्ता दिखा दिया है. इस संबंध में गृह विभाग के उपसचिव ने आदेश जारी कर दिया है।
बता दें कि बीते दिनों एसीबी ने जीपी सिंह और उनके सहयोगियों के 15 ठिकानों में छापा मारा था. एसीबी के इस कार्रवाई में 10 करोड़ से अधिक की चल अचल सम्पत्ति का खुलासा हुआ था. इसके साथ ही सोना, बैंक खातों में लाखों की रकम और कई अन्य एकाउंट में लेनदेन के पुख्ता सबूत मिले थे।







