उन्नाव में प्रेसिडेंशियल ट्रेन गुजरने से पहले क्रासिंग पर फंसा रहा ट्रक, पुलिस के हाथ-पांव फूले
लखनऊ 28 जून। तीन दिवसीय कानपुर का दौरा पूरा करके दो दिन प्रवास के लिए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद सोमवार की सुबह प्रेसिडेंशियल ट्रेन से लखनऊ रवाना हुए तो उन्नाव में पुलिस व रेलवे अफसर ट्रैक और क्रासिंग पर मुस्तैद रहे। प्रेसिडेंशियल ट्रेन के सकुशल गुजरने के लिए ट्रैक की निगरानी कर रहे पुलिस कर्मियों के हाथ पांव उस समय फूल गए जब सोहरामऊ में क्रासिंग के बीच ट्रैक पर ट्राला ट्रक बंद होकर फंस गया। हालांकि पुलिस कर्मियों ने धक्का देकर ट्रक को क्रासिंग से हटाया लेकिन यदि इस काम यदि जरा भी देरी करते तो प्रेसिडेंशियल ट्रेन को रेड सिग्नल का सामना करना पड़ता।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उनकी पत्नी सविता कोविंद और बेटी सोमवार की सुबह करीब सवा दस बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन से प्रेसिडेंशियल ट्रेन पर सवार होकर लखनऊ के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान ट्रेन में कई रेलवे अफसर भी थे। पूर्व जानकारी के तहत कानपुर से लखनऊ के बीच ट्रैक की निगरानी के लिए पुलिस कर्मियों को लगाया गया और स्टेशनों पर रेलवे अफसर तैनात थे। उनकी ट्रेन कानपुर से रवाना होने वाली थी तो सोहरामऊ में क्रासिंग संख्या 17सी पर पुलिस बल तैनात था। कानपुर से प्रेसिडेंशियल ट्रेन की रवानगी से करीब चालीस मिनट पहले क्रासिंग से गुजर रहा ट्राला ट्रक अचानक बीच ट्रैक पर बंद होकर फंस गया। इधर कानपुर से प्रेसिडेंशियल ट्रेन की रवानगी को लेकर अलर्ट कर दिया गया तो पुलिस कर्मियों के हाथ पांव फूल गए। पहले पुलिस ने क्रेन बुलाने का विचार किया लेकिन समय कम देखकर पुलिस कर्मियों ने आसपास से लोगों को एकत्र किया। इसके ट्रक ट्राला को धक्का दिलवाकर जल्द ही क्रासिंग से बाहर किया। इसके बाद गेटमैन ने ट्रेन आने के तय समय पहले क्रासिंग को बंद किया और अपने समय प्रेसिडेंशियल ट्रेन सकुशल गुजर गई। इसके बाद रेलवे अफसरों और पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली।
वहीं प्रेसिडेंशियल ट्रेन के उन्नाव क्षेत्र से गुजरने तक पुलिस- प्रशासन एक पैर पर खड़ा रहा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ट्रेन सबसे पहले 10.38 बजे गंगाघाट रेलवे स्टेशन से गुजरी उसके बाद उन्नाव रेलवे स्टेशन से 11 बजे ट्रेन निकली। डीएम रवींद्र कुमार और एसपी आनंद कुलकर्णी ने भी क्रासिंग और ट्रैक का जायजा लिया। शहर में हरदोई पुल क्रासिंग और कचहरी ओवरब्रिज पर भी पुलिस बल तैनात रहा। सु्रक्षा के चलते गंगाघाट रेलवे स्टेशन से लेकर सभी आउटर प्वाइंट पर पुलिस तैनात रही। सबसे पहले गंगाघाट रेलवे स्टेशन से 10.14 पर पायलट इंजन निकाला। उसके बाद 10.38 बजे राष्ट्पति की स्पेशल ट्रेन गंगाघाट रेलवे स्टेशन से निकली। सुरक्षा के लिहाज ट्रेन के पीछे बैकअप ट्रेन भी चल रही थी। ट्रेन की रफ्तार 75 किमी प्रतिघंटा रही और हर स्टेशन पर ग्रीन सिग्नल मिलता गया और ट्रेन लखनऊ की सीमा में प्रवेश कर गई।








