ट्रिपल मर्डर से दहला गाजियाबाद, घर में घुसकर व्यापारी के परिवार पर बरसाई गोलियां
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
😊 Please Share This News 😊
|
पुलिस ने बताया है कि रविवार को देर रात कपड़ा व्यापारी रियाज उर्फ रियाजुद्दीन के घर में घुसकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था. व्यापारी रियाज और उसके दो बेटों (अज्जू और इमरान) और उनकी पत्नी को गोली मारी गई. इसमें व्यापारी रियाज, उनके दोनों बेटों की मौत हो गई. वहीं पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है. रियाज की पत्नी की उम्र 60 साल है।
फिलहाल गाजियाबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि एक टीम को घटनास्थल पर भेजकर जांच की जा रही है।
लोनी में अभी दो हफ्ते पहले ही बुजुर्ग दंपती की भी हत्या की गई थी. दोनों को तार से गला दबाकर मारा गया था. बाद में पता चला था कि बेटे ने ही प्रॉपर्टी के लिए अपने माता-पिता की जान ले ली थी. पिछले दिनों लोनी में बुजुर्ग से हुई मारपीट के मामले ने काफी तूल पकड़ा था. बुजुर्ग से हुई उस मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. मारपीट को धार्मिक रंग देने की भी कोशिश हुई थी, लेकिन बाद में सच का पता चल गया था कि मारपीट किसी ताबीज को लेकर हुए थी, जो बुजुर्ग ने ही दिया था. मामले में 10 से ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |