असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से नहीं है कोई गठबंधन UP,UK में BSP अकेली लड़ेंगी विधानसभा चुनाव, मायावती
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से नहीं है कोई गठबंधन UP,UK में BSP अकेली लड़ेंगी विधानसभा चुनाव, मायावती
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में किसी भी दल के साथ गठबंधन की खबरों को महज़ एक अफ़वाह बताया। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को पांच ट्वीट में पंजाब में अकाली दल के अलावा किसी भी राज्य में किसी के साथ भी गठबंधन से इन्कार कर दिया है। अटकलें लगने के साथ ही उत्तर प्रदेश में बसपा के औवैसी की पार्टी के साथ गठबंधन की खबरें आने के बाद मायावती फ्रंट पर आ गई और उन्होंने इन सभी अफवाह को मीडिया की देन बताय।
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश के साथ उत्तराखंड में अकेले दम पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। उत्तर प्रदेश में हमारी पार्टी का असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से कोई गठबंधन नहीं हो रहा है। उन्होंने किसी भी तरह की खबर को खारिज किया है। मायावती ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में 2022 का विधानसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी अकेले ही लड़ेगी। पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि हमारा पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के साथ ही गठबंधन है। इसके अलावा अन्य किसी भी राज्य में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन न हुआ है और न ही आगे होगा।
लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) से गठबंधन को लेकर मीडिया में चल रही खबरों को भ्रामक और तथ्यहीन बताते उसका खंडन किया है. साथ ही मायावती ने 2022 उत्तर-प्रदेश और उत्तराखंड में अकेले चुनाव विधानसभा का लड़ने का एलान किया है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |