Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

गोरखपुर के 9981 बदमाशों की बढ़ी मुसीबत:SSP के नए आदेश से बचने के लिए बना रहे बहाना, खुद को कोरोना संक्रमित तो कोई शहर छोड़ने की कर रहा बात

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Author Image
Written by

गोरखपुर के 9981 बदमाशों की बढ़ी मुसीबत:SSP के नए आदेश से बचने के लिए बना रहे बहाना, खुद को कोरोना संक्रमित तो कोई शहर छोड़ने की कर रहा बात

एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु की फोटो। - Dainik Bhaskarएसएसपी दिनेश कुमार प्रभु की फोटो

वहीं एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु का कहना है कि बदमाश, उनके परिजन या फिर जमानतदार चाहे कोई भी पैंतरा अपना लें, लेकिन किसी भी हाल में उन्हें बख्सा नहीं जाएगा। डोजियर में बदमाशों की गतिविधि से लेकर उनके परिवार की विवरण और उनके जमानदारों की भी डिटेल भरवाई जा रही है। ताकि किसी भी हाल में बदमाश भागने न पाए। बावजूद इसके अगर वह भागते हैं तो उनके परिवार के लोग और जमानतदारों पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी।

1200 बदमाशों का सत्यापन पूरा
अब तक इनमें से 1200 बदमाशों का सत्यापन पूरा किया जा चुका है। हालांकि पुलिस की इस सख्ती को देख इनमें से अधिकांश बदमाश शहर छोड़कर गायब हो गए। वहीं बदमाशों के परिजन और उनके जमानतादों पर भी कसता शिकंजा देख उनकी रातों की नींद उड़ गई है। बदमाशों का सत्यापन करने उनके घर जा रही पुलिस को देख लोग तरह-तरह के बहाने बना रहे हैं। कोई बदमाश के वर्षों पहले शहर से जाने की बात कर रहा है तो कोई उसे कोरोना संक्रमित बता पुलिस को गुमराह करने में लगा है।

Advertisement Box

हालांकि इन सबके बाद भी पुलिस लगातार ऐसे बदमाशों का सत्यापन कर उनका डोजियर तैयार कराने में लगी है। राजघाट इलाके के चोरी के आरोपी संजय के घर पर पुलिस पहुंची थी। सिपाही के जाने पर घरवालों ने बताया कि वह महाकाल गया है और इस समय गैस मरम्मत की दुकान चला रहा है। वह सुधर गया है। पुलिस ने उसके आने पर थाने पर बुलाया है। हालांकि, पांच दिन बाद वह थाने पहुंचा और पुलिस ने डोजियर तैयार कर लिया।

बदमाश की बहन ने की थी आत्महत्या की कोशिश
इतना ही नहीं, जिले में इन दिनों पुलिस का ऐसा खौफ है कि जब बहानों से काम नहीं चल रहा तो बदमाशों के परिजन पुलिस से बचने के लिए तरह-तरह के पैतरें अपनाने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला बीते दिनों चिलुआताल इलाके के मोहरीपुर से भी सामने आया था। जहां दो बदमाश भाईयों का डोजियर भरवाने गई पुलिस पर बदमाश की बहन ने प्रताड़ना का आरोप लगाकर आत्महत्या तक की कोशिश कर ली।

युवती ने फंदा लगा लिया था और उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। हालांकि इस मामले में एसएसपी ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए बरगदवा चौकी इंचार्ज और थाने के एसएसआई को लाइन हाजिर कर दिया।

खोराबार इलाके में सर्वाधिक 1080 बदमाश
बदमाशों की जो सूची तैयार की गई है, उसमें जिले के 28 थानों में सर्वाधिक बदमाश खोराबार थाने में ही है। कैंट में 425, कोतवाली में 350, राजघाट में 349, तिवारीपुर में 446, रामगढ़ताल में 122, गोरखनाथ में 481, शाहपुर में 615, कैंपियरगंज में 190, पीपीगंज में 189, सहजनवां में 444, चिलुआताल में 649, गीडा में 122, बांसगांव में 349, गगहा में 458, बेलीपार में 287, खजनी में 302, सिकरीगंज में 235, हरपुर बुदहट में 88, गोला में 333, बेलघाट में 219, उरूवा में 209, बड़हलगंज में 399, चौरीचौरा में 453, गुलरिहा में 437, पिपराइच में 321, झंगहा में 430 बदमाश चिन्हित किए गए हैं। इस सूची में जनवरी 2006 से मार्च 2021 तक के बदमाशों को शामिल किया गया है।

आज का राशिफल

वोट करें

आमिर की अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। क्या यह फिल्म आमिर को बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिला पाएगी?

Advertisement Box

और भी पढ़ें

WhatsApp