Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

DA एरियर से मालामाल हो जाएंगे केंद्रीय कर्मचारी

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Author Image
Written by

DA एरियर से मालामाल हो जाएंगे केंद्रीय कर्मचारी

जुलाई में आएगी मोटी रकम, समझिए कैलकुलेशन

Advertisement Box

नई दिल्ली:- 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को 1 जुलाई से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलने लगेगा, जिससे उनके पे-मैट्रिक्स में जोरदार उछाल देखने को मिलेगा, यानी उनकी सैलरी में जबर्दस्त इजाफा होगा।लेकिन केंद्रीय कर्मचारियों को अपने DA एरियर को लेकर चिंता भी है,क्योंकि इसे लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं है,हालांकि JCM की नेशनल काउंसिल की बैठक सरकार के अधिकारियों के साथ 26 जून तक तय हो चुकी है।
26 जून को होने वाली बैठक में जो फैसला होगा उसका इंतजार केंद्रीय कर्मचारियों को है,उन्हें उम्मीद है कि सरकार उनके पक्ष में ही फैसला करेगी। सातवें वेतन आयोग के पे मैट्रिक्स और डीए बकाया पर बोलते हुए, JCM की नेशनल काउंसिल के सचिव-स्टाफ साइड,शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों का कितना डीए एरियर है,एक आसान से कैलकुलेशन से समझा जा सकता है। लेवल-1 कर्मचारी जिसका पे ग्रेड 18000 रुपये है और 7वें वेतन आयोग की सैलरी रेंज 18,000-56,000 रुपये है। 18,000 रुपये न्यूनतम बेसिक पे है,उन्होंने कहा कि जनवरी 2020 -जून 2020 के दौरान का 4 परसेंट डीए, जुलाई 2020-दिसंबर 2020 तक का 3 परसेंट डीए और जनवरी 2021-जून 2021 तक का अनुमानित 4 परसेंट डीए 1 जुलाई 2021 से बहाल हो जाएगा।
अब एक नजर डालते हैं कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को अगर इन बकाया महंगाई भत्तों को दिया जाता है तो उनके अकाउंट में डीए एरियर के कितने पैसे आएंगे. हम यहां पर 7वें वेतन आयोग के लेवल-1 पे स्केल पर इसका कैलकुलेशन कर रहे हैं।

अवधि DA बकाया
जनवरी 2020-जून 2020 4,320-13,656 रुपये
जुलाई 2020-दिसंबर 2020 3,240-10,242 रुपये
जनवरी 2021-जून 2021 4,320-13,656 रुपये

इसका मतलब ये हुआ कि वो कर्मचारी जिसकी बेसिक पे 18,000 रुपये है, उसे 3 महीने का DA एरियर मिलेगा (4,320+3,240+4,320) = 11,880 रुपये
जबकि वो कर्मचारी जिसकी बेसिक पे 56,000 रुपये है, उसे 3 महीने का DA एरियर मिलेगा (13,656 + 10,242 + 13,656)= 37,554 रुपये
शिवा गोपाल मिश्रा का कहना है कि ये आंकड़ा कम जरूर लग सकता है, लेकिन मिनिमम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन है,उन्होंने कहा कि लेवल-13 के कर्मचारियों जिनका पे स्केल ज्यादा (123100 से 215900 रुपये) होता है या फिर लेवल-14 के कर्मचारियों का पे स्केल (144200 से 218200 रुपये) होता है, अगर इस पर कैलकुलेशन की जाएगी तो लाखों रुपये कर्मचारियों को DA एरियर के रूप में मिलेंगे।

आज का राशिफल

वोट करें

भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। क्या सरकार को इस पर विचार करना चाहिए?

Advertisement Box
WhatsApp