16/06/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

मायावती के मास्टरस्ट्रोक से फेल हुए बागी विधायकों के मंसूबे, जानिए क्यों नहीं बना पाएंगे नई पार्टी

1 min read
😊 Please Share This News 😊

मायावती के मास्टरस्ट्रोक से फेल हुए बागी विधायकों के मंसूबे, जानिए क्यों नहीं बना पाएंगे नई पार्टी

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती को यूं ही राजनीति का धुरंधर खिलाड़ी नहीं कहा जाता है. सालों की राजनीतिक सूझबूझ ने ही उन्हें इतना बड़ा नेता बनाया है. ऐसे में पहली बार जीतकर आये ज्यादातर विधायकों की बगावत उनके सामने कहीं नहीं ठहरती. मायावती से विधायकों ने बगावत तो कर ली, लेकिन अब वे उनकी जाल में ही फंस गये हैं. बसपा सुप्रीमो ने ऐसा मास्टरस्ट्रोक चला है जिससे बागी विधायकों के मंसूबों पर पानी फिर गया है. बागी विधायक चाहकर भी नयी पार्टी नहीं बना सकेंगे।
तो फिर क्या है मायावती का ये मास्टकस्ट्रोक
2017 के नतीजों से लेकर अब तक बसपा से 11 विधायक अलग हो चुके हैं. इन सभी को मायावती ने पार्टी से बगावत के आरोपों में अलग अलग समय पर निकाल दिया. पहले उन्नाव के अनिल सिंह फिर हाथरस के रामवीर उपाध्याय. इसके बाद सबसे बड़ा निकाला मायावती ने पिछले साल किया जब असलम राइनी के साथ कुल 7 विधायकों को निकाल दिया. कुछ दिनों पहले रामअचल राजभर और लालजी वर्मा निकाले गये. यानी कुल 11 विधायक लेकिन, सभी विधायकों के निष्कासन के अलग मतलब हैं।
मायावती ने रामअचल राजभर और लालजी वर्मा को अलग तरीके से निकाला है जबकि बाकी 9 विधायकों को अलग तरीके से. इनके निष्कासन में ही मायावती ने बड़ा पैंतरा खेला है. राजभर और वर्मा को पार्टी से निकालने के साथ ही मायावती ने स्पीकर को भी इस बाबत पत्र भेज दिया. उनके पत्र पर कार्रवाई करते हुए स्पीकर ने भी राजभर और वर्मा को असम्बद्ध विधायक करार दे दिया. यानी वे विधायक तो हैं लेकिन, किसी पार्टी से उनका नाता अब नहीं है. इस स्थिति में ये दोनों स्वतंत्र रूप से किसी भी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. इनपर दल-बदल निरोधक कानून नहीं लागू होगा।
9 विधायकों को निकालने के बाद भी वे पार्टी केबाद भी पार्टी में
बाकी बचे 9 विधायकों को मायावती ने पार्टी से तो निकाल दिया लेकिन, उनके निष्कासन की औपचारिक जानकारी स्पीकर को नहीं भेजी. यही वजह है कि पार्टी से निकाले जाने के बावजूद वे आज भी रिकार्ड में बसपा के विधायक हैं. ये न तो किसी पार्टी को ज्वाइन कर सकते हैं और ना ही कोई अलग पार्टी बना सकते हैं. ऐसा करने के लिए इन्हें दो तिहाई की टूट करनी पड़ेगी. दो तिहाई से कम संख्या होने पर दल-बदल निरोधक कानून के तहत उनकी विधायकी चली जायेगी. राजभर और वर्मा की तरह ये कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र नहीं हैं।
तीन विधायक बीजेपी के करीब
मौजूदा वक्त में बसपा के 16 विधायक हैं. अलग पार्टी बनाने के लिए ये जरूरी है कि दो तिहाई संख्य़ा यानी 11 विधायक टूटें. 11 विधायक तो हैं लेकिन, सभी एक साथ नहीं हैं. तीन बसपा विधायकों को भाजपा के करीब बताया जाता है. ऐसे में बसपा के बागी विधायकों का अलग पार्टी बनाने का मंसूबा फिलहाल तो पूरा होते नहीं दिखाई दे रहा है. हां 6 महीने बचे चुनाव से पहले यदि बागी विधायक विधायकी गंवाने का जोखिम ले सकते हैं तो वे कहीं भी जा सकते हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!