वाराणसी, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर व मुजफ्फरनगर भी कोरोना कर्फ्यू से मुक्त, अब सिर्फ 4 जिलों में बंदिश
वाराणसी, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर व मुजफ्फरनगर भी कोरोना कर्फ्यू से मुक्त, अब सिर्फ 4 जिलों में बंदिश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश अनलॉक: कोरोना संक्रमण अब उत्तर प्रदेश में लगातार सिमटता नजर आ रहा है। सुखद संकेत यह है कि एक बार जिन जिलों को 600 से कम सक्रिय मामले होने पर कोरोना कर्फ्यू से छूट दी गई, उनमें से एक में भी अब तक केस बढ़े नहीं हैं। सुधार का सिलसिला बढ़ा तो कोरोना कर्फ्यू से राहत पाने वाले जिलों में रविवार को चार और वाराणसी, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर और मुजफ्फरनगर का नाम भी जुड़ गया है। इस तरह 600 से कम सक्रिय केस होने पर बंदिशों से कुल 71 जिले मुक्त हो चुके हैं और मात्र चार मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर और गोरखपुर में कोरोना कर्फ्यू रह गया है। अब इन जिलों में कोरोना के 600 से ज्यादा सक्रिय केस हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना प्रबंधन की समीक्षा की। इसमें बताया गया कि चार और जिलों वाराणसी, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर और मुजफ्फरनगर में भी कोरोना के एक्टिव केस 600 से कम हो गए हैं। इस पर तुरंत ही उन्हें भी कोरोना कर्फ्यू से राहत देने के निर्देश सीएम योगी ने दे दिए। सोमवार से इन चारों जिलों को भी सप्ताह में पांच दिन सुबह सात से शाम सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू से छूट मिल जाएगी। साप्ताहिक व रात्रिकालीन बंदी सहित अन्य सभी संबंधित नियम यहां भी लागू होंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें