लखनऊ: नखास मार्केट में लगी आग एक बिल्डिंग समेत दर्जनों दुकानें जलकर हुई खाक, लाखों का नुकसान

-
लखनऊ: नखास मार्केट में कपड़े की बिल्डिंग में लगी आग, एक दर्जन से अधिक दुकानें जलकर हुई राख
नखास मार्केट में लगी आग की सूचना पर फौरन ही फायर विभाग की टीम पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगी। बताया गया कि जिस इमारत में आग लगी थी उसमें कपड़े की दुकान थी। जो आग में जलकर स्वाहा हो गई। यही नहीं बताया यह भी गया है कि इमारत में आग लगने से नीचे बने हुए पटरी दुकान में भी आग पकड़ ली और 1 दर्जन से अधिक पटरी दुकान जलकर खाक हो गई।
आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मंगानी पड़ी। यही नहीं बताया यह भी गया कि चौक फायर स्टेशन से लेकर आलमबाग फायर स्टेशन से वाटर की गाड़ियां मंगाई गई ताकि जल्द से जल्द आग पर काबू पाया जा सके। इस भीषण आग में बताया गया कि दुकानदारों का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है।
यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी नखास मार्केट में आग लग चुकी है। जिसमें दुकानदारों का लाखों रुपए का सामान जलकर खत्म हो गया था और उनको लाखों रुपए का नुकसान हुआ था। आज सुबह तकरीबन 4:00 से 5:00 के बीच अचानक ही विकास कपड़े वाली की बिल्डिंग में आग लग गई थी। आग लगने का कारण अभी मालूम नहीं हो पाया है लेकिन फायर के अधिकारियों को कहना है कि शार्ट सर्किट से जहां तक आग लगी थी।
एक तो लॉकडाउन की मार और दूसरी आग की मार ने व्यापारियों को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है। इस अग्निकांड में फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर उनका साथ दिया। जिससे समय रहते मार्केट में लगी हुई आग पर काबू पाया गया है।
वहीं अगर लोगों की माने तो विकास कपड़े वाली की बिल्डिंग में लगी आग मामले में बताया गया कि चोरी छुपे कपड़े की दुकानें खोली भी जा रही थी। इसी के चलते लोगों ने अंदेशा जताया है कि बिजली का कोई भी स्विच खुला रह गया जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच फायर विभाग की टीम कर रही है।
आग की जद में जहां एक तरफ बिल्डिंग आई तो वहीं दूसरी तरफ उसके नीचे स्थित पटरी दुकानदारों की दुकानें भी इस आग से नहीं बच पाई और 1 दर्जन से अधिक पटरी दुकानदारों की दुकानें जलकर खाक हो गई। पटरी दुकानदारों का कहना था कि उनके पास कोई भी कमाई का जरिया नहीं है और दूसरी तरफ लॉकडउन लगे होने के वजह से उनके घर में खाने पीने के भी लाले पड़े है।









