Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

लखनऊ: नखास मार्केट में लगी आग एक बिल्डिंग समेत दर्जनों दुकानें जलकर हुई खाक, लाखों का नुकसान

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Author Image
Written by

लखनऊ: नखास मार्केट में लगी आग एक बिल्डिंग समेत दर्जनों दुकानें जलकर हुई खाक, लाखों का नुकसान

  • लखनऊ: नखास मार्केट में कपड़े की बिल्डिंग में लगी आग, एक दर्जन से अधिक दुकानें जलकर हुई राख

राजधानी लखनऊ के सबसे पुरानी कहीं जाने वाले मार्केट नखास में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब बताया जा रहा है कि पुलिस चौकी के पास बनी हुई तीन मंजिला इमारत में अचानक आग लग गई। आग लगने से जहां मार्केट में हड़कंप मच गया तो वही बताया जा रहा है कि इसकी सूचना आनन-फानन में फायर विभाग की टीम को स्थानीय लोगों ने दी।

नखास मार्केट में लगी आग की सूचना पर फौरन ही फायर विभाग की टीम पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगी। बताया गया कि जिस इमारत में आग लगी थी उसमें कपड़े की दुकान थी। जो आग में जलकर स्वाहा हो गई। यही नहीं बताया यह भी गया है कि इमारत में आग लगने से नीचे बने हुए पटरी दुकान में भी आग पकड़ ली और 1 दर्जन से अधिक पटरी दुकान जलकर खाक हो गई।
आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मंगानी पड़ी। यही नहीं बताया यह भी गया कि चौक फायर स्टेशन से लेकर आलमबाग फायर स्टेशन से वाटर की गाड़ियां मंगाई गई ताकि जल्द से जल्द आग पर काबू पाया जा सके। इस भीषण आग में बताया गया कि दुकानदारों का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है।

यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी नखास मार्केट में आग लग चुकी है। जिसमें दुकानदारों का लाखों रुपए का सामान जलकर खत्म हो गया था और उनको लाखों रुपए का नुकसान हुआ था। आज सुबह तकरीबन 4:00 से 5:00 के बीच अचानक ही विकास कपड़े वाली की बिल्डिंग में आग लग गई थी। आग लगने का कारण अभी मालूम नहीं हो पाया है लेकिन फायर के अधिकारियों को कहना है कि शार्ट सर्किट से जहां तक आग लगी थी।
एक तो लॉकडाउन की मार और दूसरी आग की मार ने व्यापारियों को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है। इस अग्निकांड में फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर उनका साथ दिया। जिससे समय रहते मार्केट में लगी हुई आग पर काबू पाया गया है।

Advertisement Box

वहीं अगर लोगों की माने तो विकास कपड़े वाली की बिल्डिंग में लगी आग मामले में बताया गया कि चोरी छुपे कपड़े की दुकानें खोली भी जा रही थी। इसी के चलते लोगों ने अंदेशा जताया है कि बिजली का कोई भी स्विच खुला रह गया जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच फायर विभाग की टीम कर रही है।
आग की जद में जहां एक तरफ बिल्डिंग आई तो वहीं दूसरी तरफ उसके नीचे स्थित पटरी दुकानदारों की दुकानें भी इस आग से नहीं बच पाई और 1 दर्जन से अधिक पटरी दुकानदारों की दुकानें जलकर खाक हो गई। पटरी दुकानदारों का कहना था कि उनके पास कोई भी कमाई का जरिया नहीं है और दूसरी तरफ लॉकडउन लगे होने के वजह से उनके घर में खाने पीने के भी लाले पड़े है।

आज का राशिफल

वोट करें

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अपने राहत कार्यक्रम की अगली किस्त जारी करने के लिए पाकिस्तान पर 11 नई शर्तें लगाई हैं। वैश्विक मंच पर क्या यह भारत की बड़ी जीत है?

Advertisement Box

और भी पढ़ें

WhatsApp