दिल्ली में 7 जून से दौड़ेगी मेट्रो, खुल जाएंगी दुकानें, जानिए क्या है केजरीवाल का प्लान
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
दिल्ली में 7 जून से दौड़ेगी मेट्रो, खुल जाएंगी दुकानें, जानिए क्या है केजरीवाल का प्लान
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली को अनलॉक करने का बड़ा ऐलान किया है और कहा है कि सोमवार 7 जून 2021 से शर्तों के आधार पर मेट्रो ट्रेन सेवा बहाल करने और बाजारों- दुकानों को खोलने की अनुमति दी जा रही है। यानिए 7 जून से दिल्ली में अनलॉक-2 की शुरूआत हो जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यालयों को भी सोमवार से शर्तों के आधार पर खोलने का आदेश दिया गया है. सीएम केजरीवाल ने जानकारी दी है कि अगर आगे भी केस कम होते चले गए तो लॉकडाउन में और ढील दी जाएगी। लेकिन यदि केस बढ़े तो फिर से लॉकडाउन में सख्ती आ सकती है।
दिल्ली में लॉकडाउन की सख्ती से लोगों को राहत देते हुए ऑड इवन के फॉर्मूले से बाजार, दिल्ली मेट्रो, बाजार आदि खोलने की घोषणा की गई है। जारी आदेश में कहा गया है कि सभी बाजार और मॉल ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगी. सुबह 10 बजे से शाम 8.00 बजे तक दुकानें अपने नंबरों के हिसाब से खुलेंगी। स्टैंड अलोन शॉप और इसेंशियल सर्विस की दुकानें रोजाना खुलेंगी।
दिल्ली मेट्रो 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ चलेगी. तो वहीं दिल्ली के सरकारी दफ्तरों में ग्रुप ए के अफसर 100 प्रतिशत और उसके नीचे वाले 50 प्रतिशत ही काम करेंगे. निजी दफ्तर भी 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खुलेंगे।
बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले घट रहे हैं और पिछले सप्ताह सीएम ने फैक्ट्रियां खोलने और निर्माण कार्य के लिए मंजूरी दी थी.उसके बाद लोग अनलॉक-2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।अप्रैल में कोरोना संक्रमण के बढ़ने के बाद दिल्ली सरकार ने मेट्रो का संचालन रोक दिया था।भले ही दिल्ली में संक्रमण की दर कम हो गई है लेकिन सरकार किसी भी तरह का जोखिम उठाने के मूड में नहीं है।
इसके साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना की तीसरी लहर के लिए की गई तैयारियों को भी विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अस्पतालों में ऑक्सीजन की पूरी व्यवस्था है। खासकर बच्चों में संक्रमण की आशंका को लेकर खास तैयारी की गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |