डॉक्टरों ने रामदेव को बताया बड़बोला, सरकार को सख्त कार्रवाई करने की जरूरत
करनाल : बाबा रामदेव और डॉक्टरों के बीच छिड़ी जंग अब बढ़ती जा रही है। करनाल में आईएमए के बैनर तले डॉक्टरों ने प्रेसवार्ता के दौरान बाबा रामदेव को बड़बोला बताया। उन्होंने कहा कि रामदेव के बयानों से डॉक्टरों का मनोबल टूटता है।
डॉक्टरों ने कहा कि एलोपैथी के खिलाफ बाबा रामदेव पहले खुद गलत बयान देते हैं और उसके बाद वापिस ले लेते हैं। बाबा रामदेव कारोबारी बन चुके हैं, एलोपैथी के खिलाफ दिए गए बयान की हम निंदा करते हैं और 2 जून को काले बिल्ले लगाकर काम करेंगे। उसके बाद जिला प्रशासन के पास बाबा रामदेव की शिकायत देने जाएंगे।
डॉक्टरों का कहना है कि बिना पढ़ा-लिखा व्यक्ति ऐसे बयान देकर डॉक्टरों को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है, वो तो वैक्सीन लगवाने के लिए भी मना कर रहे हैं और समय समय पर उनके गलत बयान आते रहते हैं। ऐसे में सरकार को बाबा रामदेव के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है।










