31/05/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

कोरोना से उबरने वालों के लिए वैक्सीन की एक डोज ही काफी,प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी

😊 Please Share This News 😊

कोरोना से उबरने वालों के लिए वैक्सीन की एक डोज ही काफी,प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी

कोरोना संक्रम‍ितों को लेकर उत्‍तर प्रदेश के बनारस ह‍िंदू व‍िश्‍वव‍िद्यालय (बीएचयू) के वैज्ञान‍िकों ने एक शोध क‍िया है. इस शोध के मुताबिक, कोरोना से संक्रमित हो चुके लोगों के लिए वैक्सीन का एक डोज काफी है. इस शोध को करने वाले प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भी ल‍िखा है. उन्‍होंने इस पत्र में प्रधानमंत्री को सुझाव द‍िया है क‍ि कोरोना संक्रम‍ितों को एक डोज वैक्‍सीन ही लगनी चाह‍िए।

नवजात शिशु थी कोरोना पॉज‍िट‍िव और मां नेगेट‍िव

आपको बता दें क‍ि वाराणसी में कोरोना का ऐसा मामला सामने आया था जिसने डॉक्टरों और विशेषज्ञों को चौंका दिया था. यह मामला है एक नवजात बच्ची का जो जन्म लेते ही कोरोना पॉज‍िटिव पाई गई, जबकि उस को जन्म देने वाली मां नेगेटिव थी. बीएचयू के जंतु विज्ञानी की माने तो यूएस के बाद पूरी दुनिया में यह दूसरा मामला बताया गया था. हालांकि बच्ची की दोबारा जांच की बाद भी कही जा रही है उसके बाद ही कहीं जाकर तस्वीर साफ हो पाएगी. बताया जाता है चंदौली ज़िले की रहने वाली सुप्रिया प्रजापति को 24 मई को बीएचयू में भर्ती कराया गया था.ऑपरेशन से डिलीवरी हुई जिसके बाद सुप्रिया ने एक बच्ची को जन्म दिया था. जन्म के बाद जब माँ और बच्ची का कोरोना टेस्ट हुआ तो बच्ची पॉजिटिव पाई गई जबकि मां सुप्रिया की कोरोना जांच निगेटिव है।

ऐसे में इस केस में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा अधीक्षक प्रो केके गुप्ता ने बताया कि फिलहाल मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं और एडमिट है. इस केस में एक बार फिर जांच कराई जाएगी ताकि स्थिति साफ हो जाए. वही स्वास्थ्य विभाग भी मान रहा है कि अब तक का सबसे अलग मामला है।  इसलिए एक बार फिर से बच्ची और माँ की कोरोना जांच की जाएगी. वही कोविड पर लगातार शोध कर रहे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञानी प्रोफ़ेसर ज्ञानेश्वर चौबे बताते हैं यह भारत में पहला मामला हो सकता है, लेकिन ओपचारिक रूप से तभी कुछ शोध आगे बढ़ सकता है जब एक बार फिर से मां और बच्ची की दोबारा कोरोना जांच की जाए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!