31/05/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर सुबहा के समाचार

1 min read
😊 Please Share This News 😊
दिल्ली- दिल्ली में 18 से 44 वालों के लिए वैक्सीन नहीं, सभी वैक्सीनेशन सेंट्ररों को किया गया बंद, वैक्सीनेशन के लिए मई में खोले गए थे सेंटर, 45 से ऊपर वाले कर्मचारियों का होगा वैक्सीनेशन, हेल्थकेयर वर्कर्स,फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन, दिल्ली में कोवैक्सीन का 2 दिन का बचा है स्टॉक।
दिल्ली- आज जारी होंगे जीडीपी आंकड़े, जनवरी-मार्च तिमाही के जीडीपी आंकड़े, 1.3% ग्रोथ का अनुमान।
दिल्ली- पहलवान सुशील कुमार पर एक्शन की तैयारी, पहलवान पर मकोका लगा सकती है दिल्ली पुलिस, मकोका के तहत कार्रवाई करने की तैयारी में है, मकोका लगने के बाद जमानत मिलने में कठनाइयां।
लखनऊ- BJP राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष का दौरा आज, आज भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह भी आज लखनऊ में, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह होंगे शामिल, संगठन मंत्री सुनील बंसल बैठक में रहेंगे मौजूद, वर्तमान राजनैतिक परिदृश्य पर होगी चर्चा, स्वास्थ्य मंत्री, चिकित्सा शिक्षा मंत्री के साथ बैठक।
लखनऊ- आज शिक्षा मित्र करेंगे अपने घरों में प्रोटेस्ट, आर्थिक मदद के लिए करेंगे घरों में प्रोटेस्ट, पंचायत चुनाव में कई शिक्षा मित्रों की हो चुकी मौत, शिक्षा मित्र सोमवार को विरोध में उपवास भी करेंगे, ड्यूटी के दौरान करीब 200 से ज्यादा की जान गई है, परिवारों को एक करोड़ की आर्थिक सहायता की मांग।
लखनऊ- केजीएमयू में ब्लैक फंगस से 218 मरीज भर्ती, वर्तमान में भर्ती रोगियों की संख्या नहीं है, अभी तक KGMU में आए रोगियों की संख्या है, 11 रोगी पिछले 24 घंटों में भर्ती हुए हैं, पिछले 24 घंटों में 1 रोगी की मृत्यु हुई है, लखनऊ के अर्जुनगंज निवासी महिला की मौत।
चंदौली- दो बाइक सवारों की आपस में भीषण टक्कर, 2 लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, एक की हालत गंभीर,जिला अस्पताल में भर्ती, बबुरी थाना क्षेत्र के लेवा-इलिया मार्ग की घटना।
रामपुर- सीएमओ ऑफिस के सामने ग्रामीणों का तबेला, गहरी नींद में सोए सीएमओ संजीव यादव, मिलक CHC के इमरजेंसी वार्ड में घूम रहे जानवर, 24 घंटे के बाद भी भैंस मालिक पर केस नहीं।
आगरा- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, अवैध खनन में शामिल 6 पुलिसकर्मी निलंबित, शमशाबाद SO प्रदीप कुमार समेत 5 सिपाही निलंबित, उटंगन नदी चेक पोस्ट पर निरीक्षण में खुली पोल, एसपी पूर्वी के निरीक्षण में पुलिस की खुली पोल, अवैध खनन,ओवरलोडिंग ट्रक मामले में संलिप्त मिली, अवैध वसूली करने में पुलिस की संलिप्तता मिली, अवैध वसूली में शमशाबाद SO समेत 5 सिपाही सस्पेंड, राजाखेड़ा रोड बॉर्डर उटंगन नदी चेक पोस्ट का मामला।
अलीगढ़- अलीगढ़ जहरीली शराबकांड का मामला, 50 हजार का इनामी विपिन यादव गिरफ्तार, एसएसपी की गठित टीम ने गिरफ्तार किया, मैनपुरी के किशनी निवासी है विपिन यादव, विपिन यादव समेत 17 अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस का छापा, छापेमारी में अवैध शराब फैक्ट्री का हुआ खुलासा, भारी मात्रा में शराब बनाने का उपकरण बरामद, अभियुक्तों के बयान के आधार पर दबिशें जारी, अकराबाद थाना क्षेत्र के पनैठी में की छापेमारी।
चित्रकूट- विदाई के दिन प्रेमी के साथ दुल्हन फरार, दुल्हन की छोटी बहन से शादी का रखा प्रस्ताव, छोटी बहन नाबालिग होने पर नहीं की शादी, बिना दुल्हन के दूल्हा बारात लेकर वापस लौटा, दूल्हे के पिता ने लड़की पक्ष के खिलाफ दी तहरीर, सुरौंधा से मवई खुर्द गांव गयी थी बारात।
रायबरेली- बोलेरो और ट्रैक्टर में भीषण टक्कर, तेज रफ्तार बाइक सवार भी चपेट में आया, हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत, डलमऊ क्षेत्र के कुटिया चौराहे की घटना।
महोबा- कोरोना वायरस से व्यक्ति की मौत का मामला, कोरोना काल में महोबा में इंसानियत शर्मसार, पुलिस शव को कूड़ा गाड़ी में भरकर भेजा, शव वाहन की जगह कूड़ा गाड़ी में भेजा शव, खरेला निवासी व्यक्ति की कोरोना से हुई थी मौत, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई थी मौत, पिता की मौत के बाद बेटा शव छोड़कर भागा, जिला अस्पताल से मर्चरी के लिए भेजना था शव, नगर पालिका की गाड़ी से मर्चरी भेजा गया शव, एडिश्नल एसपी ने सीओ को दिए जांच के निर्देश।
कानपुर- कानपुर की बेटी ने मानवता की मिशाल पेश की, 6 लाख कीमत के 4 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर भेजा, अमेरिका में रहने वाली नैंसी पांडेय ने भेजा, जरूरतमंदों की निःशुल्क सेवा के लिए भेजा, आज कानपुर पहुंचे ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहती है नैंसी, जूही आनंदपुरी में रहता है नैंसी का परिवार।
कानपुर- महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास, पड़ोसी युवक की छेड़छाड़ से थी परेशान, पति के पूछने पर महिला ने बताई आपबीती, महिला का वीडियो बनाता था पड़ोसी युवक, विरोध पर अश्लील कमेंट,पत्थर मारता था, पीड़िता काट रही थाने-चौकी के चक्कर, बिधनू थाना क्षेत्र के कुरियां का मामला।
बरेली- विनायक अस्पताल के स्टाफ का कारनामा, कोरोना काल में मरीजों के साथ लूटपाट, अस्पताल स्टाफ मरीज के उतार लिए जेवर, उझानी निवासी कोरोना मरीज हुई थी भर्ती, महिला की इलाज के दौरान हो गई थी मौत, मौत के बाद स्टाफ ने उतार लिए जेवर, मृतक के बेटे की तहरीर पर थाने में केस दर्ज, विनायक अस्पताल के मैनेजर,2 स्टाफ पर केस।
आगरा- अग्नि पीड़ित की चंदा कर लोगों ने की मदद, 60 हजार नगद और एक क्विंटल ऑटा दिया, आग लगने से किसान की झोपड़ी जल गई थी, 9 मवेशी और गृहस्थी का सामान जल गया था, किसान को अब तक नहीं मिली सरकारी मदद, बाह के केंजरा रोड के पास का है मामला।
अम्बेडकरनगर- कोरोना जांच रिपोर्ट में आये सिर्फ 13 नए मामले, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 4906, जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 136।
बदायूं- खड़े ट्रक से तेज रफ्तार बाइक टकराई, हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, पुलिस ने शव जिला अस्पताल भेजा, मूसाझाग के किसरुआ के पास हादसा।
अलीगढ़- जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला जारी, कल रात 68 से अधिक शव पोस्टमार्टम पहुंचे, पीएम हाउस पर देर रात तक पोस्टमार्टम हुआ, 10 से अधिक शवों का हो चुका है अंतिम संस्कार, बिना पोस्टमार्टम के हो चुका है अंतिम संस्कार, जहरीली शराबकांड में 3 तहसील क्षेत्र हैं प्रभावित, करसुआ समेत करीब 5 गांव में मौत का तांडव, टप्पल, पिसावा, खैर के कई गांव में मौत जारी, गभाना के कई गांव में जहरीली शराब का कहर, अलीगढ़ का जवां थाना क्षेत्र भी प्रभावित।
अलीगढ़- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, जहरीली शराबकांड में कार्रवाई लगातार जारी, एसएसपी ने थाना अध्यक्षों पर की कार्रवाई, जहरीली शराब से मौतों पर एसएसपी सख्त, शराब बिक्री,अवैध फैक्ट्री संचालन के बाद कार्रवाई, थाना अकराबाद प्रभारी रजत शर्मा निलंबित, पनेठी चौकी प्रभारी सिद्धार्थ कुमार तत्काल निलंबित, टप्पल थाना प्रभारी प्रवीण कुमार मान निलंबित, चौकी जट्टारी उपनिरीक्षक को भी किया निलंबित, शराबकांड की एसपी क्राइम कर रहे हैं जांच।
बस्ती- संदिग्ध हालत में घर में लगी भीषण आग, घर में रखे गैस सिलेंडर में हुआ विस्फोट, स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू, घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख, हर्रैया क्षेत्र के खेमराजपुर गांव का मामला।
जौनपुर- एसपी ने देर रात किया बड़ा फेरबदल, 6 निरीक्षक, उपनिरीक्षक का कार्यक्षेत्र बदला, कानून व्यवस्था के दृष्टिगत हुआ बदलाव, बक्शा,मीरगंज,गौराबादशाहपुर के थानाध्यक्ष बदले।
ललितपुर- ट्रेन से लापता किशोरी का ट्रैक पर मिला शव, यात्रा के दौरान पिता के साथ जा रही थी बेटी, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, आंध्रा स्टेशन से मथुरा के लिए कर रहे थे यात्रा, ललितपुर के आगे रायपुर के पास मिला था शव।
बाराबंकी- गांव के बाहर तालाब में मिला बच्ची का शव, बच्ची की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, मृतक की आंख पर गंभीर चोट के निशान मिले, परिजनों ने रंजिश में हत्या का आरोप लगाया, सफदरगंज क्षेत्र के नसीरपुर गांव का मामला।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!