Written by
ब्रेकिंग लखनऊ वाहन चेकिंग के दौरान लखनऊ पुलिस को मिली कामयाबी करीब 300 पेटी अवैध शराब से भरी हुई पिकअप पकड़ी
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देशानुसार डीसीपी नॉर्थ रईस अख्तर ADCP प्राची सिंह ACP अलीगंज अखिलेश सिंह के नेतृत्व में मड़ियाव इंस्पेक्टर मनोज कुमार चौकी इंचार्ज दीवान असलम की कार्य कुशलता से मडियांव थाना क्षेत्र स्थित सीतापुर बाईपास रोड कैरियर बैरियर घैला के पास वाहन चेकिंग के दौरान देसी शराब की अवैध 300 पेटी से भरी हुई पिकअप गाड़ी को पकड़ कर किया सराहनीय काम गाड़ी को पकड़ कर पुलिस लेकर गई थाने।