यूपी के इस विभाग में बड़े स्तर पर अफसरों का होगा ट्रांसफर? तैयार हो रही सूची
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
लखनऊ वाणिज्य कर विभाग सचल दल यूनिट में सालों से जमे और दागी अफसरों को हटा कर दूसरे स्थानों पर तैनाती देने पर विचार कर रहा है। इसके लिए जोनवार ऐसे अफसरों की सूची तैयार कराई जाएगी। शासन स्तर पर इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। शासन का मानना है कि एक ही स्थान पर सालों से जमे ऐसे अधिकारी मनमानी करते हैं और इनके कामकाज में भ्रष्टाचार की शिकायतों से विभाग की छवि खराब हो रही है।
मथुरा की घटना से नाराजगी बढ़ी
मथुरा के व्यापारी से सचल दल इकाई में तैनात अधिकारियों ने 43 लाख रुपये छीन लिए। पहले इस मामले को दबाने की कोशिश की गई। मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचने के बाद दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। सूत्रों का कहना है कि इसके बाद ही शासन स्तर पर यह सहमति बनी है कि सचल चल इकाई और विशेष अनुसंधान शाखा में सालों से जमे अफसरों को चिह्नित किया जाए। इन अफसरों की कार्यप्रणाली का आकलन किया जाए और दागियों को हटाकर योग्य और ईमानदार अफसरों को इसमें तैनाती दी जाए।
यहां महत्वपूर्ण मानी जाती है तैनाती
वाणिज्य कर विभाग में सचल दल इकाई और विशेष अनुसंधान शाखा में तैनाती को मलाईदार माना जाता है। खासकर गाजियाबाद, आगरा, मथुरा, कानपुर और वाराणसी यूनिट में तैनाती के लिए मारामारी मची रहती है। सचल दल में तैनाती पाने वाले अधिकतर अफसरों के खिलाफ आयुक्त मुख्यालय कार्यालय को शिकायतें आती रहती हैं।
इसकी विभागीय स्तर पर जांच भी कराई जाती है, लेकिन अधिकतर मामले रफा-दफा कर दिए जाते हैं। मथुरा की घटना के बाद एक बार फिर से सचल दल इकाई में तैनात अफसरों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा है। इसलिए दागियों को चिह्नित करते हुए उन्हें हटाए जाने की तैयारी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |