21/05/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

यहां doctor भी घबरा गये ऐसा Black fungus देख कर, देश में अब तक का पहला मामला

1 min read
😊 Please Share This News 😊

यहां doctor भी घबरा गये ऐसा Black fungus देख कर, देश में अब तक का पहला मामला

जहां एक ओर देश में कोरोना महामारी से जंग चल रही है, वहीं Black fungus ने हाहाकार मचाना शुरू कर दिया है। हालांकि अधिकांश राज्यों ने इसे माहमारी घोषित नही किया है, लेकिन जिस तरह से यह इन्फेक्शन रफ्तार पकड़ रहा है उम्मीद की जा रही है कि हर प्रभावित राज्य से भी महामारी घोषित कर देगा।

इस बीच देश में Black fungus के दो ऐसे मामले सामने आये हैं, जिसको देख कर डॉक्टरों की चिंता बढ़ गई है। पहला मामला सूरत से आया है, जहां पहली बार एक व्यक्ति के दिमाग तक पहुंच गया, जिससे उसकी चार दिन के भीतर मौत हो गई है। आखिर यह फंगस मरीज के दिमाग में कैसे घुसा इसका जवाब फिलहाल किसी चिकित्सक के पास नही है।

वहीं दूसरा मामला भी गुजरात के Ahmedabad से है। यहां एक 14 साल का बच्चा ब्लैक फंगस से Infected हो गया है। आनन-फानन ने डॉक्टरों की टीम ने एक आपरेशन कर बच्चे के एक तरफ के दांत निकाल दिये हैं।

विस्तार से जानिये, क्या हुआ है

दरअसल, सूरत में दिमागी Black fungus का सबसे अनोखा और पहला मामला आया है। बताया जा रहा है कि यहां एक 23 वर्षीय युवक के दिमाग में ब्लैक Fungal infection देखने को मिला, जिसे देख डॉक्टर भी घबरा गये। बीमारी का पता चलने के बाद डॉक्टरों ने मरीज की सर्जरी की लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। Surgery के चौथे दिन मरीज की मौत हो गई।

इस मामले को देख डॉक्टरों में हैरानी है। उनका कहना है कि 23 वर्षीय युवक में सायनस के बजाय सीधे Brain में फंगस का प्रभाव कैसे पड़ा, यह ​medical science के समझ से परे की बात है।

उधर Ahmedabad में एक 14 साल के बच्चे में ब्लैक फंगस का भी मामला सामने आया है। बच्चे की Mukaramycosis की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद शुक्रवार को अहमदाबाद के ही एक अस्पताल में उसका operation किया गया। ऑपरेशन के दौरान बच्चे के दायीं तरफ के दांत निकलने पड़े। बच्चों में ब्लैक फंगस का ये पहला मामला है। इसे लेकर डॉक्टरों ने भी चिंता जताई है।

केंद्र ने राज्यों को दिये महामारी एक्ट के तहत नोटिफाई निर्देश
देश में कोरोना के साथ म्यूकरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं। यही वजह है कि कई राज्य इसे महामारी घोषित कर चुके हैं। गत दिवस गुरुवार को ही Telangana and Tamil Nadu सरकार ने ब्लैक फंगस को Epidemic act में नोटिफाई किया है।

जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में 2000, दिल्ली में 300 से अधिक, हरियाणा में 177 से अधिक, यूपी में 150, राजस्थान में 400, मध्य प्रदेश में 239 तथा छत्तीसगढ़ में 100 से अधिक ब्लैक फंगस के मामले देखे गये हैं।

उत्तराखंड में भी लगातार ब्लैक फंगस फैल रहा है। यहां आये दिन इस बीमारी से लोगों की मौतें हो रही हैं। एम्स ऋषिकेश में अब तक इस बीमारी से 4 मौतें हो चुकी हैं। यहां अब तक 61 संक्रमित मिल चुके हैं। वर्तमान में 56 मरीज भर्ती हैं। एक अन्य मरीज की सितारगंज में भ मौत हो चुकी है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!