18/05/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

DRDO: रक्षामंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री को सौंपी 2-DG दवा, कोविड रोगियों की ऑक्सीजन पर निर्भरता कम होगी

1 min read
😊 Please Share This News 😊

DRDO: रक्षामंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री को सौंपी 2-DG दवा, कोविड रोगियों की ऑक्सीजन पर निर्भरता कम होगी

DRDO और DRL द्वारा बनायी गयी दवा 2 DG की सफलता पर रक्षामंत्री ने कहा “हम चैन से नहीं बैठेंगे। हम थकेंगे नहीं। हम लड़ते रहेंगे और कोविड​​-19 के खिलाफ जीतेंगे।

covid19 महामारी के दौरान देशभर में कोविड रोगियों के ऑक्सीजन की कमी से ना जाने कितने लोगों की जान चली गयी. केंद्र और राज्य की सरकारें ऑक्सीजन को मैनेज करने के लिए हर संभव कोशिश की. वहीँ देश के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने कोविड रोगियों के लिए 2-DG दवा विकसित की है जिसके इस्तेमाल करने से कोविड मरीज को ऑक्सीजन पर निर्भर नहीं रहना पडेगा. सोमवार को रक्षामंत्री ने इस दवा के पहली खेप स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा.

Drdo की जीवन रक्षक दवा

Rajnath Singh Defence Minister address in DRDO
Rajnath Singh Defence Minister address in DRDO

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को नई दिल्ली में कोविड के लिये सहायक थेरेपी कोविड-प्रतिरोधी दवा,2डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी का पहला बैच जारी करते हुए उसे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को सौंपा दिया. आपको बताते चले कि कोविड19 प्रतिरोधी 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) दवा को डीआरडीओ (DRDO) के इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज और डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज (डीआरएल) ने साथ मिलकर का विकसित किया है. इस अवसर पर रक्षामंत्री ने डीआरडीओ और डीआरएल को बधाई दी. उन्होंने बताया कि डीआरडीओ और डीआरएल द्वारा बनायी गयी इस दवा के इस्तेमाल करने से कोविड रोगियों की ऑक्सीजन पर निर्भरता कम करने और उन्हें जल्दी ठीक होने में मदद करेगी।

DRDO की 2-डीजी दवा इस चुनौतीपूर्ण समय में आशा की एक नई किरण है, जो कोविड19 के खिलाफ लड़ाई जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. इस चुनौतीपूर्ण समय में देश की मदद करने के लिए इस दवा का विकास और उत्पादन सार्वजनिक-निजी क्षेत्र की साझेदारी का एक शानदार उदाहरण है। उन्होंने कहा कि जब स्थितियां सुधारेंगी, तो वे व्यक्तिगत रूप से इस दवा के विकास में प्रमुख भूमिका निभाने वाले सभी वैज्ञानिकों को सम्मानित करना चाहेंगे क्योंकि वे इस उपलब्धि के लिए श्रेय के पात्र हैं।

रक्षामंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार इस आपातकाल स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. देशभर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति, दवाओं और आईसीयू बेड की जरूरतों को पूरा करने के लिए हर संभव कोशिश जारी है. देश में ऑक्सीजन की आपूर्ति मई की शुरूआत में लगभग 4,700 मीट्रिक टन से बढ़कर 9,500 मीट्रिक टन प्रतिदिन की हो गई. DRDO की तरफ से दिल्ली, अहमदाबाद, लखनऊ, वाराणसी और गांधीनगर में आईसीयू, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर से लैस कोविड अस्पताल बनवाये गए. हल्द्वानी, ऋषिकेश, जम्मू और श्रीनगर में इसी तरह के अस्पताल स्थापित करने का काम जारी है।

Defence Minister and health minister
Defence Minister and health minister

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को घर-घर परीक्षण करने, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सभी आवश्यक उपकरणों से लैस करने और दूरदराज के इलाकों में सभी सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए है. इस महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आग्रह किया। रक्षामंत्री ने कहा कि देश इस अदृश्य दुश्मन के खिलाफ विजयी होगा।

स्वास्थ मंत्री ने DRDO के सफलता पर बधाई दी

वहीँ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 2-डीजी को डीआरडीओ (DRDO) और डीआरएल हैदराबाद की महत्वपूर्ण उपलब्धि बतायी. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह दवा न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में इस वायरस को हराने में काफी मददगार साबित होगी. उन्होंने डीआरडीओ और उसके वैज्ञानिकों को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए बधाई दी। साथ ही कहा कि यह दवा सार्स-सीओवी-2 वायरस के खिलाफ प्रभावी ढंग से काम करती है और वायरल बढ़ने को रोकती है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!