समाज सेवक असफाक हुसैन अंसारी ने गरीबो में राशन और ईदी का वितरण करवाया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
समाज सेवक असफाक हुसैन अंसारी ने गरीबो में राशन और ईदी का वितरण करवाया
समाज सेवी असफाक हुसैन अंसारी एक जाना हुआ नाम है इन्होंने समाज के लिए बहुत से समाज सेवा के लिए कार्य किये है समाज सेवा के कार्यो के कारण ये कई बार सम्मानित हुए हैं और इस बार रमजान में इन्होंने जरूरतमंदों के लिए अफतारी और खाने व सेवई शक्कर का इंतजाम करवाया वही ईदी का वितरण जरूरतमंदों में करवाया ऐसी समाज सेवा की समाज को हमेशा जरूरत रहती है।बताते चलें कि असफाक कई सालों से सेवा भावना से प्रेरित होकर यह काम कर रहे हैं। अस्पतालों में लोगों के इलाज, खाने-पीने की सामग्री, गरीब बस्तियों में पीने के पानी की व्यवस्था, गरीब परिवारों के बच्चों की पढ़ाई, स्टेशनरी आदि के अलावा लड़कियों की शादी में भी वह मदद करते हैं। इसी तरह से परिंदों को दाना डालने का सिलसिला भी वह जारी रखे हुए हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |