आईआईटी कानपुर का मिशन-02 अभियान, देशभर के कोविड अस्पतालों से ऑक्सीजन की कमी को करेगा दूर
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
आईआईटी कानपुर का मिशन-02 अभियान, देशभर के कोविड अस्पतालों से ऑक्सीजन की कमी को करेगा दूर
एसआईआईसी आई आई टी कानपुर, COVID-19 इमरजेंसी रिस्पांस के तहत स्वदेशी बेडसाइड ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर और ऑक्सीजन प्लांट विकसित करने के लिए 45-दिवसीय ओपन चैलेंज में आवेदन करने लिए निर्माताओं को आमंत्रित करता है
आईआईटी कानपुर के अनुसार देश में कोविड19 महामारी की वजह से अस्पतालों में दवाईयां, बेड, वेंटिलेटर और अन्य जीवन रक्षक उपकरणों की भारी कमी हो गयी है. यही नहीं अस्पतालों में ऑक्सीजन की भी भारी कमी हो गयी है. देश में आपदा के सबसे बड़े संकट को दूर करने के लिए आईआईटी कानपुर के स्टार्टअप इन्क्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर एक प्रतियोगिता आयोजित करने जा रही है. जिसमे देशभर के एम्एसएमई ही भाग ले सकते है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसका लिंक https://www.bharato2.in/ जारी भी किया जा चुका है.
इस परियोजना के चालु होने से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स और ऑक्सीजन प्लांट के लिए उपलब्धता अंतर को पाटने में मदद मिलेगी. जिससे अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत लगभग दूर हो जायेगी. साथ ही यह सभी भारतीयों के जीवन को बचाने और सस्ती, गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा, विकसित और निर्मित उपकरणों का पावर हाउस बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
निदेशक प्रो० अभय करंदीकर ने कहा कि “आईआईटी कानपुर आवश्यकता के समय राष्ट्र की सेवा करने के लिए की हमेशा तत्पर रहता है। उन्होएँ कहा कि जब COVID-19 की पहली लहर भारत में आई, तो एसआईआईसी इनक्यूबेट कंपनियों ने Swasa N-95 मास्क देने के लिए कदम बढ़ाया, जो COVID-19 और Noccarc V310 ICU, वेंटीलेटर के साथ घरेलू नाम बन गए. अब भारत में दूसरी लहर के समय आईआईटी कानपुर के इन्क्यूबेशन सेंटर ने देश में ऑक्सीजन संकट को दूर करने के लिए इस बार अधिक स्वदेशी नयी प्रतिभा का समर्थन करने का निर्णय लिया है।
वहीँ श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि , “उद्यमी आमतौर पर यह स्वीकार किए बिना एक बड़े विचार से दूर हो जाते हैं कि क्या यह समस्या हल हो जाएगी जो की इतनी बड़ी है। मिशन भारत O2 के साथ, एसआईआईसी आई आई टी कानपुर मौजूदा समय में देश के बड़े संकट को सुलझाने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है l हमारा मानना है कि टीम राष्ट्र की सेवा करने के लिए अपने संयुक्त उद्यमशीलता के अनुभव और विजन के माध्यम से एक पहचान बनाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |