लखनऊ– मलिन बस्तियों में बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं लेकिन टेस्टिंग नहीं हो रही थी।
खबर को संज्ञान लेते हुए आज जिला प्रभारी रौशन जैकब इन बस्तियों में निरीक्षण पर निकलीं। साथ ही अपने सामने टेस्टिंग और दवा वितरण शुरू कराया। रौशन जैकब ने बीमार लोगों से बातचीत की। उनकी समस्याएं पूछीं। बच्चों में बिस्कुट भी बांटें। टेस्टिंग टीमें मलेसेमऊ, मकदूमपुर, कंचनपुर, अकबरनगर, बालू अड्डा, जानकीपुमर, जुगौली के पास बनी बस्तियों में पहुंचीं। प्रभारी अधिकारी सबसे पहले बालू अड्डा स्थित असमिया बस्ती, ऐशबाग स्थित सन्त सुदर्शन पूरी कालोनी, सीएचसी ऐशबाग के निरीक्षण पर पहुंची। उन्होंने नगर निगम की टीमों को सैनिटाइजेशन के भी निर्देश दिए। इसके बाद प्रभारी अधिकारी ऐशबाग की संत सुदर्शन पुरी कालोनी पहुंचीं। मौके पर नगर निगम सैनिटाइजेशन कर रहा था। आरआरटी टीम ने गांधी पार्क में शिविर लगाकर टेस्टिंग और दवा बांटने का कार्य किया। यहां भी रौशन जैकब कई घरों में गईं और बताया कि टेस्टिंग हो रही है। जिनको भी जुखाम, बुखार या खांसी है वे टेस्ट जरूर करवाएं।
गरीबों तक राहत पहुंचाने के लिए एनजीओ की मदद
बस्तियों में लोग टेस्टिंग के लिए आगे आएं और प्रत्येक बीमार को दवा मिले इसके लिए जिला प्रभारी ने पीसीएस अधिकारी अपूर्वा यादव को जिम्मेदारी सौंपी थी। उन्होंने स्वंय सेवी संगठनों से सम्पर्क कर मलेसेमऊ, मकदूमपुर, कंचनपुर, अकबरनगर, बालू अड्डा, जानकीपुरम व जुगौली आदि बस्तियों में कोविड टेस्टिंग एवं दवा वितरण कैम्प लगाए गए।