Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

कोरोना: बस एक क्लिक और जाने, लखनऊ के हास्पिटल में उपलब्ध भरे हुए बेड की स्थिति

Author Image
Written by

कोरोना: बस एक क्लिक और जाने, लखनऊ के हास्पिटल में उपलब्ध/भरे हुए बेड की स्थिति

जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के चलते लोगों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा है और समय पर इलाज ना मिलने की वजह से कई जिंदगियों को मौत का सामना करना पड़ा है तो वहीं दूसरी तरफ सही समय पर लोगों को इलाज मुहैया कराने के लिए सरकार ने अब राजधानी लखनऊ के सभी हॉस्पिटलों को ऑनलाइन कर दिया है। इससे आम जनता को ऑनलाइन जाकर लखनऊ में स्थित किसी भी हॉस्पिटल में खाली बेड की जानकारी आसानी से मिल जाएगी।
DM LKO के मुताबिक बुधवार 28 अप्रैल से पब्लिक व्यू लिंक के जरिए अस्पतालों में उपलब्ध और भरे हुए बेड ऑनलाइन देखे जा सकेंगे। कोरोना महामारी के चलते राजधानी लखनऊ में जहां एक तरफ लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और समय पर इलाज न मिलने के कारण उनकी मौत हो रही है। तो वहीं दूसरी तरफ डीएम लखनऊ ने राजधानी के सभी हॉस्पिटलों में उपलब्ध बेड़ो की संख्या का विवरण ऑनलाइन कर दिया है।
अगर किसी के वहां कोई मरीज है और उसको एडमिट कराना है तो सबसे पहले वह डीएम द्वारा जारी किए गए वेबसाइट के इस लिंक को क्लिक करके सभी हॉस्पिटलों की स्थिति जान सकता है। इस तरीके से मरीज के परिवार वाले यह भी जान सकते हैं कि किस हॉस्पिटल में मरीज के लिए जगह या बेड खाली है या नहीं, इस तरीके से मरीज के परिजनों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भागना नहीं पड़ेगा और वह आसानी से जान जाएंगे कि उनके मरीज को भर्ती करने के लिए कहां पर किस हॉस्पिटल में बेड खाली हैं।
कोरोना यानी कोविड के चलते हास्पिटल में उपलब्ध/भरे हुए बेड की स्थिति जानने के लिए 28 अप्रैल से इस लिंक पर क्लिक करे https://t.co/G8qwZYMH0z
http://dgmhup.gov.in/EN/covid19bedtrack
लगातार लोगों द्वारा शिकायत की जा रही थी कि उन लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती नहीं किया जा रहा है। जिसको देखते हुए सरकार और प्रशासन में एक वेबसाइट लॉन्च की है। जिसके जरिए सभी को इस बारे में जानकारी मिल जाएगी की कौन कौन से हॉस्पिटल में कोविड-19 के मरीजों के लिए कितने बेड हैं और कितने खाली हैं।

Advertisement Box

आज का राशिफल

वोट करें

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अपने राहत कार्यक्रम की अगली किस्त जारी करने के लिए पाकिस्तान पर 11 नई शर्तें लगाई हैं। वैश्विक मंच पर क्या यह भारत की बड़ी जीत है?

Advertisement Box
Advertisement Box
WhatsApp