27/04/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

यूपी में मिले 32993 नए केस, 30398 हुए डिस्चार्ज, 265 की मौत

😊 Please Share This News 😊

प्रदेश में 32993 नए मरीज मिले हैं जबकि 30398 डिस्चार्ज हुए हैं। मंगलवार को 265 लोगों की मौत हो गई। अब 306458 एक्टिव केस हैं। प्रदेश भर में अब तक 4 करोड़ एक लाख 41 हजार तीन सौ 54 लोगों की जांच की जा चुकी है।

विज्ञापन

उत्तर प्रदेश में 32993 नए मरीज मिले हैं जबकि 30398 डिस्चार्ज हुए हैं। मंगलवार को 265 लोगों की मौत हो गई। अब 306458 एक्टिव केस हैं। प्रदेश भर में अब तक 4 करोड़ एक लाख 41 हजार तीन सौ 54 लोगों की जांच की जा चुकी है। मंगलवार को 184144 लोगों की जांच की गई, जिसमें 32993 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव मिलने वालों में सर्वाधिक 4437 लखनऊ में पाए गए हैं

विज्ञापन

इसी तरह प्रयागराज में 1521 कानपुर नगर में 2320, वाराणसी में 1752, मेरठ में 1251, गोरखपुर में 852 ,गौतम बुध नगर में 971, गाजियाबाद में 1068 ,बरेली में 1427, झांसी में 772, मुरादाबाद में 622 ,आगरा में 438, मुजफ्फरनगर में 321 ,सहारनपुर में 468 ,लखीमपुर खीरी में 745, बलिया में 397 ,जौनपुर में 414 ,गाजीपुर में 995, मथुरा में 521 ,अयोध्या में 311 ,आजमगढ़ में 546, सोनभद्र में 489, उन्नाव में 306 ,ललितपुर में 322 ,कुशीनगर में 561 ,अमरोहा में 405 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

कहां कितनी मौत

लखनऊ में 39, प्रयागराज में 13, कानपुर में 15, वाराणसी में 13 ,मेरठ में एक ,गौतम बुध नगर में 12 ,गाजियाबाद में 15 ,बरेली में दो, झांसी में आठ, मुरादाबाद में चार, आगरा में चार, सहारनपुर में एक ,बलिया में छह, जौनपुर में चार ,बाराबंकी में दो ,शाहजहांपुर में चार ,आजमगढ़ में तीन, इटावा में तीन, हरदोई में तीन ,गोंडा में 6, सीतापुर में 4 ,कुशीनगर में 9 ,बस्ती में 5, जालौन में चार, एटा में चार लोगों की मौत हो गई। इसी तरह अन्य जिलों में कहीं दो तो कहीं चार लोगों की मौत हुई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!