23/04/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

आक्सीजन की किल्लत के बीच लखनऊ में रेमडेसिविर की लूट, दलाल बेच रहें इंजेक्शन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

जरूरतमंद बाजार में घूम रहे हैं और इंजेक्शन दुकानों के बाहर बेचे जा रहे हैं

हैरत की बात है कि सैकड़ों शिकायतों के बावजूद एक भी मुनाफाखोर पर कार्रवाई नहीं की गई

आइसीयू एक्सपर्ट ने बताया-बहुत कारगर नहीं है ये इंजेक्शन, फार्मा कंपनियों का प्रायोजित प्रोपगंडा है

लखनऊ, 22 अप्रैल 2021, गोमतीनगर के एक बड़े निजी अस्पताल में भर्ती मरीज के तीमारदार ने बताया कि अस्पताल की फार्मेसी में उन्हें मना कर दिया जबकि थोड़ी देर बाद बाहर से आए दूसरे व्यक्ति को रेमडेसिविर इंजेक्शन बारह हजार में बेचा गया।

गोमतीनगर के ही एक और अस्पताल में भर्ती मरीज को लगाने के लिए चार इंजेक्शन लिखे गए, अपने यहां न होने की बात बताकर तुरंत पुराने लखनऊ स्थित बड़े कोविड अस्पताल का पता दिया गया, वहां से उनको 15 हजार की कीमत में एक इंजेक्शन मिला।

सीतापुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल की ऑडियो वॉयरल हो रही है, जिसमें रेमडेसिविर इंजेक्शन का सौदा तीमारदार और दलाल में तेरह हजार रुपये में तय हुआ।

ये उस लूट के चंद उदाहरण हैं, जो शहर में रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए चल रही है, आक्सीजन की किल्लत के बीच सबसे ज्यादा लूट-खसोट रेमडेसिविर के लिए मची है, अस्पतालों में भर्ती मरीज को बचाने के लिए एक अदद इंजेक्शन की तलाश में लोग भटक रहे हैं और मुंहमांगी कीमत दे रहे हैं, डीलरों का तर्क है कि कंपनी से सरकार को ही ज्यादा सप्लाई जा रही है, इसलिए मार्केट में ज्यादा इंजेक्शन नहीं हैं, हम लोगों के पास जब हैं नहीं तो कालाबाजारी कैसे करेंगे, डीलरों के दावे कुछ भी हों लेकिन दलालों के माध्यम से इंजेक्शन महंगे दामों पर बिक रहे हैं, ड्रग कंट्रोलर से लेकर ड्रग इंस्पेक्टर तक आंखें मूंदे हुए है, मुख्यमंत्री भी रेमडेसिविर की कालाबाजारी पर रासुका लगाने का आदेश दे चुके हैं, हैरत की बात है कि सैकड़ों शिकायतों के बावजूद एक भी मुनाफाखोर पर कार्रवाई नहीं की गई, दवाओं की कालाबाजारी रोकने के लिए ड्रग विभाग के अलावा खाद्य सुरक्षा विभाग और बांट-माप विभाग के अधिकारियों के अलावा मजिस्टे्रट को भी लगाया गया है, इसके बावजूद कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है, जरूरतमंद बाजार में घूम रहे हैं और इंजेक्शन दुकानों के बाहर बेचे जा रहे हैं।

डीलर और निजी अस्पताल की मिलीभगत से इंजेक्शन की हो रही कालाबाजारी

एक दलाल से बातचीत में पता चला कि फार्मासिस्ट, डीलर और निजी अस्पताल की मिलीभगत से इंजेक्शन की कालाबाजारी हो रही है, निजी अस्पताल रेमडेसिविर इंजेक्शन लिखते हैं और अपने यहां किल्लत बताकर दूसरे अस्पताल का पता बताते हैं, इसी तरह दूसरा अस्पताल किसी फार्मासिस्ट या नर्सिंग होम पता बताकर इंजेक्शन मंगवा रहा है, इस गठजोड़ में लोग लुट रहे हैं और जिम्मेदार मौन हैं।

आइसीयू में ले जाकर पता नहीं इंजेक्शन लगाते हैं या रख लेते हैं?

गोमतीनगर के ही एक निजी अस्पताल में अपने भाई को खो चुके अवधेश कहते हैं दलालों के माध्यम से मैंने चार इंजेक्शन दस-दस हजार में खरीदे, लेकिन भाई को नहीं बचा सका, अस्पताल वाले आइसीयू में ले जाकर पता नहीं इंजेक्शन लगाते हैं कि रख लेते हैं।

बहुत कारगर नहीं इंजेक्शन, फार्मा कंपनियों का प्रायोजित प्रोपगंडा है

जिस इंजेक्शन को लेकर निजी अस्पताल मारामारी मचाए हैं, उसी इंजेक्शन की उपयोगिता पर शहर के सबसे बड़े संस्थान एसजीपीजीआइ ने सवालिया निशान लगाए हैं, वहां के आइसीयू एक्सपर्ट प्रो. संदीप साहू ने कहा कि ये फार्मा कंपनियों का प्रायोजित प्रोपगंडा है, आप इस दवा की सफलता दर देखिए, छह-छह इंजेक्शन लगाने के बाद भी मरीज की जान नहीं बचती हैं, हमारे पास डेक्सामेथासोन जैसे दूसरे सस्ते और कारगर विकल्प हैं, उनका इस्तेमाल किया जाना चाहिए, पीजीआई खुद अपने यहां भर्ती मरीजों पर इसका इस्तेमाल बहुत कम करता है, इसको तो डब्ल्यूएचओ तक अप्रूवल नहीं देता।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!