छत्तीसगढ़: 22 अप्रैल से मंत्रालय में सचिव और विभागाध्यक्ष बैठेंगे
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
छत्तीसगढ़: 22 अप्रैल से मंत्रालय में सचिव और विभागाध्यक्ष बैठेंगे
न्यूनतम संख्या में कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे आदेश हुआ जारी
रायपुर: कोरोना संक्रमण काल में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान मंत्रालय बंद थे। लेकिन आगामी 22 अप्रैल से मंत्रालय में सचिव एवं विभागाध्यक्ष बैठेंगे और कार्य संपादित करेंगे। राज्य सरकार ने उक्ताशय के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि मंत्रालय और विभागाध्यक्ष स्तर पर कोविड-19 के बचाव राहत संबंधित महत्वपूर्ण नस्तियों का परिचालन आवश्यक हो गया है। इसलिए सभी सचिव एवं विभागाध्यक्ष न्यूनतम संख्या में कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कर कार्य सुनिश्चित करेंगे। आदेश में निर्देश दिए गए हैं कि सार्वजनिक परिवहन प्रतिबंधित रहेगा, मंत्रालय में उपस्थित होने वाले अधिकारी कर्मचारी नीजि अथवा विभागीय वाहन से ही आएंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |