बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पॉजिटिव पाए गए. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) पर प्रभावी नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) द्वारा गठित टीम-11 (Team-11) के कई अधिकारी भी अब संक्रमण की चपेट में हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निर्देशानुसार, डीआरडीओ ने उत्तर प्रदेश सरकार को ऑक्सीजन के 150 जंबो सिलेंडर भिजवाए हैं. इन सिलेंडरों से लखनऊ के अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी. वहीं अतिरिक्त 1,000 सिलेंडर जल्द ही पहुंचाए जाएंगे. उत्तर प्रदेश में भी धीरे-धीरे स्थिति बदतर होती जा रही है. संक्रमण के मामलों में सबसे बुड़ी स्थिति राजधानी लखनऊ की है. वहां हजारों नए मरीज रोजाना सामने आ रहे हैं।

वहीं बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पॉजिटिव पाए गए. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) पर प्रभावी नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) द्वारा गठित टीम-11 (Team-11) के कई अधिकारी भी अब संक्रमण की चपेट में हैं. इसके अलावा मुंबई में मिनी लॉकडाउन लगने के बाद वहां गए प्रवासी मजदूर एक बार फिर वापस अपने घर लौट रहे हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में संक्रमण की रफ्तार और तेज होने की आशंका है।

राज्य में कुल 1,91,457 एक्टिव मामले दर्ज 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, वर्तमान में उत्तर प्रदेश में COVID-19 के कुल 1,91,457 एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 6,50,333 कुल संक्रमण के मामले हैं और 9,830 मौतें दर्ज की गई हैं. भारत में Covid-19 की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी किए गए ऑकड़ों के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,61,500 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान 1,501 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो गई. वहीं, 1,38,423 लोग इस दौरन इस संक्रमण से ठीक हुए. नए मामलों के साथ भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की कुल संख्या 1,47,88,109 हो गई है। वहीं, वर्तमान में भारत में कोरोना के 18,01,316 सक्रीय मामले हैं।