18/04/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने सोशल मीडिया पर मांगी मदद, प्लीज हेल्प करें मेरे संक्रमित भाई को एक बेड की आवश्यता

1 min read
😊 Please Share This News 😊

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने सोशल मीडिया पर मांगी मदद, प्लीज हेल्प करें मेरे संक्रमित भाई को एक बेड की आवश्यता

  • केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने सोशल मीडिया पर मांगी मदद, प्लीज हेल्प करें मेरे संक्रमित भाई को एक बेड की आवश्यता

  • केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने सोशल मीडिया पर मांगी संक्रमित भाई के लिये मदद, फिर दी सफाई

जहां एक तरफ पूरे देश में कोविड-19 की महामारी से बुरा हाल है और लोगों को सही तरीके से इलाज नहीं मिल पा रहा तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया ट्विटर के ऊपर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह द्वारा एक पोस्ट किया गया जिसमें उन्होंने मदद मांगी और कहा प्लीज हेल्प करें मेरे संक्रमित भाई को एक बेड की आवश्यकता है। जैसेे ही केंद्रीय मंत्री वीके सिंह द्वारा यह ट्वीट किया गया उसके तुरंत ही बात लोगों ने जमकर उनके इस ट्वीट पर ट्रोल करना शुरू कर दिया ट्विटर पर लोगों ने जमकर कहा। 
” alt=”” aria-hidden=”true” />
कि जब एक केंद्रीय मंत्री को अपने भाई के लिए बेड नहीं मिल पा रहा है तो आम लोगों का क्या हाल होगा लेकिन बताया गया जैसे ही वीके सिंह के इस ट्वीट के ऊपर लोग अपनी प्रतिक्रिया देने लगे तो उन्होंने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया लेकिन उससे पहले उनके ट्वीट को सैकड़ों लोगों ने री ट्वीट कर दिया था  साथ ही केंद्रीय मंत्री ने लिखा है कि उन्होंने किसी और के लिए मदद मांगी थी वहां उनका सगा भाई नहीं है।
एक केंद्रीय मंत्री द्वारा ट्विटर के ऊपर कोरोना से संक्रमित हुए मरीज के लिए ट्वीट कर कर मदद मांगना कहीं ना कहीं सरकार की कार्यवाही हो और संसाधनों के ऊपर सवालिया निशान खड़े करते हैं इसी के चलते ट्विटर के ऊपर और सोशल मीडिया पर जमकर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के इस ट्वीट को शेयर किया जा रहा है।
” alt=”” aria-hidden=”true” />

वह इस मामले में लखनऊ के पत्रकार आदित्य तिवारी ने भी ट्वीट करते हुए कहा है कि UP में कोरोना से बिगड़े हालात की ‘बानगी’: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने सोशल मीडिया पर मांगी मदद; प्लीज हेल्प करें मेरे संक्रमित भाई को एक बेड की आवश्यकता, फिर दी ये सफाई।
आगे एक ट्वीटर होल्डर वासिउद्दीन सिद्दीकी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि केन्द्रीय मन्त्री वीके सिंह को गाजियाबाद में बेड नही मिल रहा है साहब मुल्लों की चूड़ी टाइट करिये ये तो आपके पार्टी के नेता है सांसद है मन्त्री है इनको तो बेड दे दीजिये ।
ऐसे ही ट्वीटर पर विजय कुमार मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि अन्ना आंदोलन की उपज, मोदी को भगवान मानने वाले जनरल वीके सिंह की ये दशा, ये बेबसी ? अपने भाई को उत्तरप्रदेश में बेड नहीं दिलवा पा रहा,तो आम जनता को क्या।
लेकिन वही यूजर विजय कुमार मिश्रा द्वारा जनरल वीके सिंह पर किये गए ट्वीट पर एक दूसरे चंदन यादव नाम के यूजर ने कहा कि मंत्री ने किसी के द्वारा मांगी गई मदद के पोस्ट को ट्वीटर पर पोस्ट किया था।
स्वाति चतुर्वेदी नाम की यूजर ने लिखा है कि The twice born V K Singh deletes his tweet post call from Bjp
दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के नेता अनीस राजा ने लिखा है कि वी_के_सिंह जी ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया अब सोचिए ये हालत है केंद्रीय मंत्री जी की इतने असहाय है कि अपने भाई को बेड दिलाने के लिए ट्वीट कर गुहार लगानी पड़ रही है इतनी क्षमता नहीं की बेड दिला सके और शायद फिर किसी के फ़ोन पे घबराकर ट्वीट भी डिलीट के दिए।
जानी मानी पत्रकार प्रज्ञा मिश्रा ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री वीके सिंह जी के भाई को बेड नहीं मिल रहा..कृपया उनकी मदद करें। उत्तर प्रदेश में कोरोना से हालात बहुत खराब हैं। कृपया सीरियसली लें वही उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि ट्विट करके सरकारों के आगे गिड़गिड़ाना तो हम जैसे निरीह पत्रकारों को शोभा देता है। सर आप तो सरकार है। आपके एक आदेश पर बेड मिलना चाहिए।और आपको लोगों की मदद के लिए आदेश करने चाहिए। इसके अलावा प्रज्ञा मिश्रा ने आखिरी पोस्ट में लिखा है कि वीके सिंह सर ने दूसरा ट्विट भी डिलीट कर दिया ट्विट करके सरकारों के आगे गिड़गिड़ाना तो हम जैसे निरीह पत्रकारों को शोभा देता है। सर आप तो सरकार हैं।भाई खून के रिश्ते का ना भी हो..तो भी आपको आदेश ही करना चाहिए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!