18/04/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, रात में 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू

1 min read
😊 Please Share This News 😊
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, रात में 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू, जानिए क्या खुला रहेगा और किन चींजों पर होगी पाबंदियां, देखें गाइडलाइन

बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना को लेकर स्थिति चिंता जनक बनी हुई है। प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या में हजारों की वृद्धि हो रही है।

पिछले 24 घंटों में बिहार में कोरोना के 7870 मामले मिले हैं। इसको ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने आज सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ मैराथन बैठक के बाद यह फैसला लिया है कि

1.कोरोना वाले क्षेत्र में कंटेन्मेंट जोन बनाया जाएगा।

2.जो लोग राज्य से बाहर हैं वो जल्द-से-जल्द बिहार आ जाएं उनके लिए रोजगार की व्यवस्था की जयेगी।

3.अनुमंडलीय स्तर पर क्वारेंटाइन सेंटर की होगी व्यवस्था।

4.रात में 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा कर्फ्यू।

5.अंतिम दाह संस्कार में 25 लोगों को आने कि होगी अनुमति

6.श्राद्ध एवं शादी में 100 लोगों को आने की होगी अनुमति।(श्राद्ध एवं शादी में नाईट कर्फ्यू का असर नहीं पड़ेगा)

7. सभी शैक्षणिक संस्थान जैसे स्कूल, कॉलेज एवं कोचिंग संस्थान 15 मई तक बंद रहेंगे।

8. परिवहन बन्द नहीं रहेंगे।

9. धार्मिक स्थान 15 मई तक बंद रहेंगे।

10.भीड़ को रोकने के लिए धारा 144 होगी लागू।

11.सिनेमा हॉल, पार्क,स्विमिंग पूल, जिम और क्लब 15 मई तक बन्द रहेंगे।

12. रेस्टोरेंट से 9 बजे तक खाना घर ला सकते हैं लेकिन रेस्टोरेंट औऱ ढाबे में बैठकर खाना खाने की मनाही होगी।

13. सरकारी और निजी कार्यालय 5 बजे शाम तक बंद हो जाएंगे।

14. सरकार अनुमंडल स्तर पर मास्क की करेगी व्यवस्था।

15.शाम 6 बजे तक सभी दुकाने होंगी बन्द।

16.15 मई तक कोई परीक्षा नहीं होगी। यह नैकरी वाले पे लागू नहीं होगी।

बिहार सरकार ने तीन दिन तक लगातार बैठक की जिसमे पहले दिन 16 अप्रैल को सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक थी। उसके बाद शनिवार को राज्यपाल की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई थी। जिसमे सारे दलों के प्रमुखों ने अपने विचार दिए थे।

उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि इनके विचारों को ध्यान में रखते हुए रविवार को बिहार के सभी जिलों के जिलाधिकारियों से जिलों की समीक्षा करने के बाद आज मुख्यमंत्री ने आज शाम 6 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना फैसला बताया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!