कोरोना संकट के बीच बार बालाओं का डांस, लोगों का लगा जमावड़ा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
कोरोना संकट के बीच बार बालाओं का डांस, लोगों का लगा जमावड़ा
कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार चाहे जितनी भी गाइडलाइन जारी करें लेकिन कुछ लोग इसे तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं ।ऐसे ही एक रंगारंग प्रोग्राम बारबालाओं का डांस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा। जिसका पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए 250 लोगो पर मामला दर्ज कराया गया है। ताजा मामला औरैया जनपद के सदर कोतवाली के भरसेन इलाके का है । जहां रामलीला पंडाल में फूहड़ता का एक नंगा नाच हुआ साथ मे कई लोग कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन करते हुए नजर आए ।इस कार्यक्रम में बार बालाओं द्वारा डांस किया गया और सैकड़ो लोग उसका लुफ्त उठाते देखे गए। बार बालाएं ठुमके लगा रही थी तो वही दूसरी ओर लोग मजे ले रहे थे।वह भी तब जब कोरोना का खतरा अपने चरम पर है। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली से महज 3 किलोमीटर दूर भरसेन गांव में रात में रामलीला का कार्यक्रम में बार बालाओं का डांस कराया गया।सबसे बड़ा सवाल यह है कि सरकार कोविड फैलने से रोकने के लिए कई तरह की सख्ती किये हुए है।
डंडों के भूत हैं ये:औरैया सदर के भरसेन इलाके में रामलीला पंडाल में फूहड़ता संग कोविड गाइडलाइन का खुला उल्लंघन,जबकि धारा 144 भी प्रभावी है।बड़ा सवाल यह है कि जिम्मेदार पद पर बैठे लोगों के नाक के नीचे अगर इस तरह उल्लंघन,लट्ठ चलना जरूरी @aap_ka_santosh @sengarlive @Dharmendra_Lko pic.twitter.com/NdTO7jmVuW
— Gyanendra Shukla (@gyanu999) April 17, 2021
नेताओं और अफसरों की सिफारिश से परेशान हुए डॉक्टर, स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र, कही ये बात उसके बाद भी सरे आम कोविड की उड़ाई जा रही धज्जियां ।वही पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना कोतवाली क्षेत्र के भरसेन ग्राम में एक वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हुआ जहां पर कई सारे लोग समिति के द्वारा एक रंगारंग कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे थे।शोशल मीडिया पर व्यराल वीडियो पर तत्काल पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत किया गया है। महामारी अधिनियम में 250 लोगों पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।और सभी लोगों को बताया जा रहा है ।कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस प्रतिबध्य है।।इस प्रकार के कोई भी आयोजन जिसमे भारी मात्रा में लोग एकत्रित होते है ।बिना मास्क के ऐसे आयोजनों में पुलिस गंभीरता से कार्यवाही करेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |