व्यापारियों के बाद अब लखनऊ के कैंट इलाके में सेना लगाएगी 35 घंटे का लॉकडाउन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
व्यापारियों के बाद अब लखनऊ के कैंट इलाके में सेना लगाएगी 35 घंटे का लॉकडाउन

व्यापारियों के बाद अब लखनऊ के कैंट इलाके में सेना लगाएगी 35 घंटे का लॉकडाउन
लखनऊ छावनी के सैन्य इलाको में सेना 35 घंटे का लॉक डाउन लगाएगी, सब कुछ रहेगा बंद
शनिवार रात आठ बजे से शुरू होकर 19 अप्रैल सुबह सात बजे तक रहेगा लॉक डाउन
लखनऊ, 16 अप्रैल 2021, शासन-प्रशासन कितने भी दावे कर ले, लेकिन राजधानी में कोरोना मरीजों की बदहाली की दास्तां किसी से छुपी नहीं है, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जिस तरह कोरोना वायरस तेजी से फैला है और लोगों को अपने चपेट में ले रहा है, जिस तरह से लखनऊ में बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे, ऐसे में शासन प्रशासन को बड़ा कदम उठाते हुए पूर्ण लॉक डाउन लगा देना चाहिए, ताकि शहर के हालात को काबू में किया जा सके, जहां पर इस तरह की स्थिति हो और शहर में कोरोना की चपेट में इंसानी जिंदगी दांव पर लगी हो, ऐसे में बेहद जरूरी है कि शहर भर में पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाए ताकि लोग घरों में रहकर सुरक्षित रह सके, और कोरोना की चेन को भी तोड़ा जा सके, राजधानी लखनऊ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और शहर के ऐसे भयावह हालात को देखते हुए यहां के व्यापारियों के बाद अब सेना भी कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लगाएगी लॉक डाउन, लखनऊ छावनी के सैन्य इलाको में सेना 35 घंटे का लॉक डाउन लगाएगी, ये लॉक डाउन शनिवार रात आठ बजे से शुरू होकर 19 अप्रैल सुबह सात बजे तक रहेगा, इस दौरान सैन्य इलाको के सभी रास्ते भी बंद रहेंगे, लॉक डाउन में छावनी का वाकिंग प्लाजा, जिम और अन्य संस्थान बंद रहेंगे, सरदार पटेल रोड से इमरजेंसी सेवा से जुड़े एमईएस सहित अन्य विभागों के लोगो को पहचान पत्र दिखाकर जाना होगा, सेवारत जवानों के फेसमास्क न लगाने पर सीएमपी एक हजार रुपए जुर्माना वसूलेगी, सृष्टि अपार्टमेंट सीलकोरोना के अधिक केस मिलने के कारण सृष्टि अपार्टमेंट को मिनी कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है, इस अपार्टमेंट को एलडीए ने सील कर दिया, जरूरी सामान की आपूर्ति यहां समिति के माध्य्म से होगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |